/newsnation/media/media_files/2025/08/29/platform-tickets-2025-08-29-19-06-47.jpg)
Platform tickets Photograph: (Social Media)
Indian Railways: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मुआयना किया और उसके बाद इस बात की घोषणा की की आने वाले दिनों में जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनकर तैयार हो जाएगा तब लोगों को टिकट खरीदने के लिए प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि तब वो होल्डिंग एरिया में ही आकर वह प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं.
प्लेटफार्म पर लगने वाली भीड़ काफी कम हो जाएगी
रेल मंत्री ने कहा कि इससे प्लेटफार्म पर लगने वाली भीड़ काफी कम हो जाएगी. होल्डिंग एरिया के मायने के बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली एरिया में एक्सेस कंट्रोल और होल्डिंग एरिया के लिए हम लोग यहां पर आए हैं देखने के लिए... हमने देखा है की होल्डिंग एरिया बनने से जो अचानक से भीड़ आती है, वह आप इसमें आराम से मेंटेन कर सकते हैं. इसके साथ-साथ मेट्रो के साथ जो इंटीग्रेटेड किया है, उसको भी एक नया डिजाइन किया गया है. जैसी कि मेट्रो में अचानक से 3000 के आसपास से लोग आते हैं.
होल्डिंग एरिया में आए जहां पर टिकट खरीदें
उन्होंने कहा कि अंदर प्लेटफार्म पर नहीं जाते हैं होल्डिंग एरिया में आए जहां पर टिकट खरीदे और सारे टिकटों की बिक्री होल्डिंग एरिया में होगी. यह महीने डेढ़ महीने में कंप्लीट हो जाएगी तो टिकट की बिक्री प्लेटफार्म पर नहीं होगी. अब होल्डिंग एरिया में होगी. उसे एक अच्छा पैसेंजर ड्रेसबर्समेंट होगा. रीडिवेलपमेंट का काम सही चल रहा है बीच में कुछ परमीशंस नहीं मिले थे अब वह मिल गए हैं. डिजाइन वर्क भी कंप्लीट हो रहा है. बहुत जल्दी इसका टेंडर भी फाइल हो चुका है बहुत जल्दी वह काम भी चालू हो जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली के एक्सेस कंट्रोल और परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है ताकि जो भी भीड़ एक साथ आएगी वह सबसे पहले होल्डिंग एरिया में रुकेगी और मेट्रो से इंटीग्रेशन का डिज़ाइन भी बदला गया है क्योंकि एक बार में लगभग 3 हज़ार लोग मेट्रो से आते हैं. टिकट काउंटर को स्टेशनों से हटाया जाएगा और होल्डिंग एरिया में काउंटर बनाए जाएंगे.
#WATCH | दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "नई दिल्ली के एक्सेस कंट्रोल और परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है ताकि जो भी भीड़ एक साथ आएगी वह सबसे पहले होल्डिंग एरिया में रुकेगी और मेट्रो से इंटीग्रेशन का डिज़ाइन भी बदला गया है क्योंकि एक बार में लगभग… pic.twitter.com/dyn3jUSxX4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025