उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद की तलहेड़ी चुंगी में मौजूद श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद देखा गया. यहां पर शनिवार को फायरिंग की घटना सामने आई. इस दौरान दो युवक घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने नकारी दी कि थाना देवबंद के तलहेड़ी चुंगी के करीब खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. यहां पर दूसरे पक्ष ने लड़ाई झगड़ा किया और फारिंग की. इस बीच दो लोगों को गोली लगी.
दूसरा शख्स जख्मी हो गया
गोली एक शख्स को पेट को छूकर चली गई. वहीं दूसरा शख्स जख्मी हो गया. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया है. इस दौरान मामला दर्ज कर लिया गया है. अभिलेखों को एकत्रित करने के साथ सीसीटीवी देखने के बाद तथ्यों के तहत जरूरी कार्रवाई होगी.
सभी घायलों को तुरंत नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखकर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है. फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग एक हो गए.
तलहेड़ी चुंगी पर दो पक्षों में विवाद देखा गया
श्मशान की जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी देखी गई जब मुजफ्फरनगर रोड पर तलहेड़ी चुंगी पर दो पक्षों में विवाद देखा गया. दोनों पक्षों में इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग भी हुई. एक पक्ष की ओर से चलाई गोली में दो लोग घायल हो चुके हैं. यहां पर उपद्रवियों ने वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ देखने को मिली. यहां पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भेजा.