Lockdown 3.0 में 54000 औद्योगिक इकाइयां 631 करोड़ का कर चुके भुगतान, 64912 सूक्ष्म इकाई खोली गई

72 यूनिट ppe, सेनेटाइजर की शुरू हो चुकी है. सीएम ने आदेश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल न चलें.

author-image
Sushil Kumar
New Update
yogi

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टीम-11 के साथ बैठक की. श्रमिकों को रोजगार देने को लेकर चर्चा की है. लॉकडाउन 3 में 54000 औद्योगिक इकाइयां 631 करोड़ का वेतन का भुगतान कर चुके हैं. अब तक 15294 इकाई खुल चुकी है. 64912 सूक्ष्म इकाई खोली जा चुकी है. 72 यूनिट ppe, सेनेटाइजर की शुरू हो चुकी है. सीएम ने आदेश दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल न चलें. 43 ट्रेन श्रमिकों (Labour) को लेकर यूपी में आ चुकी है. आज 12 बजे रात तक 13 ट्रेन और आएंगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 30 साल की रूसी महिला और 20 साल का युवक ट्रक में छिपकर करने जा रहे थे ये काम, तभी....

जाब से 17 ट्रेन की अनुमति दी जा चुकी

51371 श्रमिक 43 ट्रेन से प्रदेश में आ चुके हैं. महाराष्ट्र से आज फिर सरकार ने बात की है. 10 ट्रेन प्रति दिन चलाने की बात महाराष्ट्र से चल रही है. पंजाब से 17 ट्रेन की अनुमति दी जा चुकी है. प्रतिदिन 30 हजार श्रमिक ट्रेन से और 10 हजार श्रमिक सड़क मार्ग से लाने का लक्ष्य है. 9 मई को पहली फ्लाइट शारजाह से लोगों को लेकर आएगी. फेक न्यूज़ पर अबतक 31 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों को चरणबद्घ तरीके से वापस लाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की सरकार इसका इंतजाम कर रही है.

यह भी पढ़ें- Karnataka Police Recruitment 2020: कर्नाटक पुलिस में कांस्टेबल और बैंड्समैन की बंपर भर्तियां, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

कोरोना से संक्रमित 1130 लोग ठीक होकर घर भेज दिए गए

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बयान दिया है कि यूपी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1868 हो गई है. यूपी में कोरोना से संक्रमित 1130 लोग ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं. यूपी में कोरोना से 61 लोगो की मौत हो चुकी है. यूपी में कोरोना के 3059 केस 67 जिलों से आए हैं. यूपी में 8 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 16 जिलों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ.

corona-virus covid-19 Corona Lockdown 3.0 corona
      
Advertisment