उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज-रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. इस बीच मेले में स्वच्छता को लेकर रिकॉर्ड बना है. सोमवार को मेला क्षेत्र के 4 जोनों में एक साथ 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने सफाई का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड से यूपी की प्रदेश सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपना पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम उपस्थित थी. महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. यह अपने आप एक विश्व रिकॉर्ड है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वच्छ महाकुंभ अभियान के तहत सफाई को लेकर महाकुंभ में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए हैं.
झाडू लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया
महाकुंभ मेला क्षेत्र के 4 जोनों में एक साथ 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने झाडू लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. इसकी फाइनल रिपोर्ट तीन दिन बाद सामने आई. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था की ओर से मुख्य ऑब्जर्वर एवं निर्णायक ऋषि नाथ अपनी टीम के साथ लंदन से प्रयागराज पहुंचे.
4-4 हजार स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया
स्वच्छता कर्मियों की संख्या की गणना के लिए उनके हाथ में स्कैन कोड वाला बैंड था. प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंंभ 2025 ने पिछला 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है. कुंभ 2019 में 10 हजार स्वच्छता कर्मियों ने झाडू लगाकर रिकॉर्ड कायम किया था. इस बार 15 हजार स्वच्छता कर्मी ने एक साथ काम किया. गंगा सेवादूत और सेक्टर-2 के हेलीपैड, सलोरी नागवासुकी क्षेत्र, अरैल और झूंसी में 4-4 हजार स्वच्छता कर्मियों ने हिस्सा लिया. यहां पर सफाई काम निरंतर होता रहा. प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता का ये विश्व रिकार्ड स्वच्छता का महासंदेश दे रहा है. यह जन-जन को स्वच्छता के लिए जागरूक करेगा.
ये भी पढ़ें: महाकुम्भ 2025: स्नान के अंतिम चरण के लिए 1200 ज्यादा बसें चलाईं, अधिक भीड़ देखते हुए लिया फैसला
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Last Day: बस 2 दिन और फिर महाकुंभ होगा समाप्त, जानें अंतिम दिन का महत्व
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Ganga Jal: महाकुंभ से घर लाए हैं जल, इस जगह रखें, नहीं होगी धन की कमी