/newsnation/media/media_files/2025/08/27/viral-video-accident-2025-08-27-18-35-46.jpg)
सड़क हादसा Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के नेता और पंचायत अध्यक्ष विनयगम पलानीस्वामी को एक व्यक्ति को अपनी कार से कुचलकर मार देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का नाम भी पलानीस्वामी बताया गया है. वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी आरोपी ने नशे की हालत में अपनी एसयूवी से उसे कुचल दिया. शुरू में इसे हिट एंड रन का मामला माना गया, लेकिन जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था.
पुलिस के अनुसार मृतक ने पंचायत में सड़क से जुड़ा मुद्दा उठाया था. साथ ही उसने अन्य समस्याओं को लेकर भी पंचायत अध्यक्ष से शिकायत की थी, जिससे आरोपी नाराज हो गया. परिवार को जब शक हुआ तो मामले की गहराई से जांच कराई गई. इसके बाद पुलिस ने केस को हत्या में बदल दिया और पंचायत अध्यक्ष को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जांच में यह भी सामने आया कि घटना के समय पंचायत अध्यक्ष नशे में थे. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
विपक्षी दलों ने सरकार पर उठाए सवाल
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तमिलनाडु में अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दल बीजेपी ने डीएमके सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उनके शासन में अपराध बढ़े हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. बीजेपी के तमिलनाडु उपाध्यक्ष केपी रामलिंगम ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध ही 2026 के चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा.
राज्य में हाल के वर्षों में कई राजनीतिक हत्याओं के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में भी वृद्धि देखी गई है. इसमें बलात्कार, घरेलू हिंसा और यौन हमले जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
डीएमके सरकार हालांकि दावा करती है कि राज्य में अपराध की दर कम है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
यह भी पढ़ें- बिहार में केंद्र का बाढ़ नियंत्रण और किसानों पर फोकस, किया करोड़ों का बजट आवंटित
यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी में सनसनीखेज मामला, अवैध संबंध के शक में पत्नी और युवक को सड़कों पर घुमाया, कपड़े फाड़े