/newsnation/media/media_files/2025/08/25/keshkal-crime-news-2025-08-25-13-08-21.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
ओडिशा के पुरी जिले से एक बहुत ही दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कॉलेज लेक्चरर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी और एक अन्य युवक पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के अवैध संबंधों का शक था. इस शक के चलते उसने बर्बरता की सारी सीमाएं पार कर दीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग गुस्से में हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 37 वर्षीय शिक्षिका काफी समय से अपने 43 वर्षीय पति से अलग रह रही थीं. पति, जो कि जगतसिंहपुर जिले के एक कॉलेज में कॉमर्स का लेक्चरर है, से घरेलू हिंसा के चलते अलग हुई थीं. वह अपने 14 साल के बेटे के साथ पुरी जिले में किराए के मकान में रह रही थीं. मंगलवार (9 सितंबर) को उसका पति और उसका 43 वर्षीय दोस्त अचानक उसके घर पहुंच गए. वहां उन्होंने शिक्षिका और एक अन्य युवक को देखा और उन पर हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
हमले के दौरान दोनों ने शिक्षिका के कपड़े फाड़ दिए और उसे बालों से घसीटते हुए घर से बाहर ले आए. आरोपियों ने शिक्षिका को अधनंगे हाल में सड़क पर घुमाया. इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों को माला पहनाई और उस युवक से महिला की मांग में सिंदूर भरवाया. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथौड़ा, माला, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई. बुधवार (10 सितंबर) को उन्हें अदालत में पेश किया गया. उन पर मारपीट, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, सार्वजनिक अपमान और आपराधिक धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों के काटने पर अब लोगों को मिलेगा 5 लाख तक का मुआवजा, जानिए किस राज्य में हुआ एलान
यह भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं: पीएम मोदी