PM Modi Varanasi Visit: भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं: पीएम मोदी

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल और सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल और सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Varanasi press brief

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI)

PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात करेंगे. जो बुधवार धाम को वाराणसी पहुंचे थे. पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच वाराणसी के ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. 

  • Sep 11, 2025 13:32 IST

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार

    PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि, "मैं आपको, प्रधानमंत्री जी और आपकी सरकार को हमारे आगमन के बाद से हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं. वाराणसी पहुंचने पर, मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित थे. मेरा मानना ​​है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा. मुझे खुशी है कि यह आपके निर्वाचन क्षेत्र में है. मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने जाते हैं. यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है."



  • Sep 11, 2025 13:29 IST

    मॉरीशस में खुला भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र- पीएम मोदी

    PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है. आज हमने फैसला किया है कि भारत मॉरीशस में आयुष उत्कृष्टता केंद्र, 500 बिस्तरों वाले सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (SSRN) अस्पताल और पशु चिकित्सा विद्यालय तथा पशु अस्पताल के निर्माण में सहयोग देगा. हम चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र, एसएसआर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एटीसी टावर और राजमार्ग एवं रिंग रोड के विस्तार जैसी परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाएंगे. यह पैकेज सहायता नहीं है; यह हमारे साझा भविष्य में एक निवेश है. पिछले साल मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड लॉन्च किए गए थे. अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार को सक्षम बनाने की दिशा में काम करेंगे."



  • Advertisment
  • Sep 11, 2025 13:23 IST

    मॉरीशस के विकास में भारत का भागीदार बनना गर्व की बात- पीएम मोदी

    PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत ने हमेशा मॉरीशस की संप्रभुता को पूर्ण मान्यता देने और उपनिवेशवाद को समाप्त करने का समर्थन किया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है. मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार बनना भारत के लिए गर्व की बात है. आज हमने मॉरीशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया है. यह बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा."



  • Sep 11, 2025 13:14 IST

    भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं: पीएम मोदी

    PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं. मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. मार्च में, मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. उस समय, हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था. आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए. मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं."



  • Sep 11, 2025 13:10 IST

    काशी में मॉरीशस के साथियों का स्वागत करना एक आध्यात्मिक मिलन- पीएम मोदी

    PM Modi Varanasi Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद प्रेस को ब्रीफ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है. अनादि काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है. हमारी संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचीं और वहाँ की जीवन पद्धति में रच-बस गईं. काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है."



  • Sep 11, 2025 13:06 IST

    भारत-मॉरीशस के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

    PM Modi Varanasi Visit Live: गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.



  • Sep 11, 2025 13:04 IST

    पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

    PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.



  • Sep 11, 2025 12:01 IST

    पीएम मोदी ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात

    PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. वहीं मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम भी भारत के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम से मुलाकात की. कुछ देर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगा. बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.



  • Sep 11, 2025 11:54 IST

    थोड़ी देर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. बता दें कि मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वाराणसी में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ऐतिहासिक शहर में दोनों नेताओं की मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है. जिसने दोनों देशों के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को नए आयाम दिए हैं.



  • Sep 11, 2025 11:49 IST

    वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री की गाड़ी पर बरसाए फूल

    PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. वाराणसी के दौरे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े नजर आए. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की गाड़ी पर फूल बरसाए.



  • Sep 11, 2025 11:27 IST

    थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता

    PM Modi Varanasi Visit Live: बतादें कि पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम भी वाराणसी पहुंच गए. वह बुधवार शाम को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए. बता दें कि ये दूसरा मौका है जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं. इससे पहले 11 सितंबर 2023 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय निजी दौरे पर काशी आए थे. ये पहला मौका है जब दिल्ली से बाहर काशी में दो देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी.



Advertisment