/newsnation/media/media_files/2025/09/11/pm-modi-varanasi-press-brief-2025-09-11-13-19-05.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI)
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात करेंगे. जो बुधवार धाम को वाराणसी पहुंचे थे. पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच वाराणसी के ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.
- Sep 11, 2025 13:32 IST
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार
PM Modi Varanasi Visit Live: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि, "मैं आपको, प्रधानमंत्री जी और आपकी सरकार को हमारे आगमन के बाद से हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं. वाराणसी पहुंचने पर, मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित थे. मेरा मानना है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा. मुझे खुशी है कि यह आपके निर्वाचन क्षेत्र में है. मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने जाते हैं. यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है."
#WATCH | Varanasi, UP: Mauritius PM Dr. Navinchandra Ramgoolam says, "...I also want to thank you, Prime Minister and your government for the generous courtesy that has been extended to us, to my delegation since our arrival. On our landing in Varanasi, both my wife and I were… pic.twitter.com/YlupvzS4LX
— ANI (@ANI) September 11, 2025 - Sep 11, 2025 13:29 IST
मॉरीशस में खुला भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र- पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है. आज हमने फैसला किया है कि भारत मॉरीशस में आयुष उत्कृष्टता केंद्र, 500 बिस्तरों वाले सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (SSRN) अस्पताल और पशु चिकित्सा विद्यालय तथा पशु अस्पताल के निर्माण में सहयोग देगा. हम चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र, एसएसआर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एटीसी टावर और राजमार्ग एवं रिंग रोड के विस्तार जैसी परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाएंगे. यह पैकेज सहायता नहीं है; यह हमारे साझा भविष्य में एक निवेश है. पिछले साल मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड लॉन्च किए गए थे. अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार को सक्षम बनाने की दिशा में काम करेंगे."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "The first Jan Aushadhi Kendra outside India has now been established in Mauritius. Today we have decided that India will support the construction of AYUSH Centre of Excellence 500-bed Sir Seewoosagur Ramgoolam… pic.twitter.com/anZxFF7Ymu
— ANI (@ANI) September 11, 2025 - Sep 11, 2025 13:23 IST
मॉरीशस के विकास में भारत का भागीदार बनना गर्व की बात- पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत ने हमेशा मॉरीशस की संप्रभुता को पूर्ण मान्यता देने और उपनिवेशवाद को समाप्त करने का समर्थन किया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है. मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार बनना भारत के लिए गर्व की बात है. आज हमने मॉरीशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया है. यह बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "India has always supported decolonisation and full recognition of Mauritius's sovereignty and has stood firmly with Mauritius in this. It is a matter of pride for India to be a trusted and primary partner in… pic.twitter.com/a237Wc7VdJ
— ANI (@ANI) September 11, 2025 - Sep 11, 2025 13:14 IST
भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं: पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं. मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. मार्च में, मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. उस समय, हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था. आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए. मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "I am proud to say that India and Mauritius are not just partners but a family. Mauritius is an important pillar of India's Neighbourhood First policy and Vision Mahasagar. In March, I had the privilege of… pic.twitter.com/510oVxhp24
— ANI (@ANI) September 11, 2025 - Sep 11, 2025 13:10 IST
काशी में मॉरीशस के साथियों का स्वागत करना एक आध्यात्मिक मिलन- पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit Live:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद प्रेस को ब्रीफ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है. अनादि काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है. हमारी संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचीं और वहाँ की जीवन पद्धति में रच-बस गईं. काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "It is a matter of pride for me that I am getting the opportunity to welcome you in my parliamentary constituency. Since time immemorial, Kashi has been a symbol of India's civilisation and cultural soul. Our… pic.twitter.com/Ufo4ZJjmwr
— ANI (@ANI) September 11, 2025 - Sep 11, 2025 13:06 IST
भारत-मॉरीशस के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
PM Modi Varanasi Visit Live: गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
#WATCH | Uttar Pradesh: MoUs (Memorandum of Understanding) signed between India and Mauritius in the presence of Prime Minister Narendra Modi and Mauritius Prime Minister Dr. Navinchandra Ramgoolam in Varanasi.
— ANI (@ANI) September 11, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/2UVwZRpDLR - Sep 11, 2025 13:04 IST
पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi holds delegation-level talks with Prime Minister of Mauritius, Dr. Navinchandra Ramgoolam, in Varanasi.
— ANI (@ANI) September 11, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/gpJgYzYiJn - Sep 11, 2025 12:01 IST
पीएम मोदी ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. वहीं मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम भी भारत के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम से मुलाकात की. कुछ देर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगा. बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi meets Prime Minister of Mauritius, Dr. Navinchandra Ramgoolam in Varanasi, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) September 11, 2025
Mauritius PM is on a State Visit to India from 9–16 September.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/jWR74WVFTC - Sep 11, 2025 11:54 IST
थोड़ी देर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. बता दें कि मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. वाराणसी में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ऐतिहासिक शहर में दोनों नेताओं की मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाती है. जिसने दोनों देशों के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को नए आयाम दिए हैं.
- Sep 11, 2025 11:49 IST
वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री की गाड़ी पर बरसाए फूल
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. वाराणसी के दौरे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े नजर आए. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की गाड़ी पर फूल बरसाए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome on his arrival in Varanasi, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) September 11, 2025
Today, the Prime Minister will host the Prime Minister of Mauritius, Dr. Navinchandra Ramgoolam, who is on a State Visit to India from 9–16 September 2025.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/w0auZ1wFsE - Sep 11, 2025 11:27 IST
थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता
PM Modi Varanasi Visit Live: बतादें कि पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम भी वाराणसी पहुंच गए. वह बुधवार शाम को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए. बता दें कि ये दूसरा मौका है जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं. इससे पहले 11 सितंबर 2023 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय निजी दौरे पर काशी आए थे. ये पहला मौका है जब दिल्ली से बाहर काशी में दो देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी.