Karnataka News: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बाइक को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरा वाहन पलट गया. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा मनरेगा मजदूर गाड़ी में सवार थे. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पूरा मामला स्टेट हाइवे पर हुक्केरी तालुक के होसुर गांव के बाहरी इलाके का है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार यहां यमक्कनमारडी गांव के रहने वाले ये मजदूर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के तहत अपने काम के लिए हिडकल बांध की ओर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक आई एक बुलेट बाइक से बचने के चक्कर में मालवाहक वाहन ने नियंत्रण खो दिया और पलट गया. यहां घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच करने में जुटे हुए हैं.
दुर्घटना को लेकर आया पुलिस अधिकारी का बयान
इस भीषण हादसे को लेकर बेलगावी एसपी डॉ. भीमा शंकर गुलेड़ ने मीडिया को बताया कि मालवाहक वाहन ने बुलेट बाइक से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया. 25 से अधिक घायलों को इलाज के लिए बीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
दो अलग-अलग हादसों में 15 की मौत
हाल ही में बीते बुधवार को तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान 20 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे. पुलिस ने बताया कि फल विक्रेताओं को ले जा रहा एक ट्रक सावनूर-हुबली रोड पर वन क्षेत्र में 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: UP में 2 शादीशुदा महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, भरी एक-दूजे की मांग, कहा-अब हमें कोई अलग नहीं कर सकता
यह भी पढ़ें: Earthquake: भारत के साथ इस पड़ोसी देश में डोली धरती, जानें कितनी रही भूकंप की तीव्रता