Earthquake: भारत के साथ इस पड़ोसी देश में डोली धरती, जानें कितनी रही भूकंप की तीव्रता

Earthquake: म्यांमार में आधी रात को रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 रही. NCS के अनुसार, 4.8 तीव्रता का भूकंप भारतीय समयानुसार रात 12:53 बजे 106 किलोमीटर की गहराई में रहा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Taiwan Earthquake 20 January

भूकंप (Social Media)

Earthquake: भारत समेत पड़ोस में एक बार फिर धरती डोल गई. आधी रात को  म्यांमार में अचानक कंपन महसूस की गई. म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप के झटकों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया. ऐसे में लोग घर से बाहर निकल आए. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसारी, गुरुवार की आधी रात को म्यांमार में भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई. भारतीय समयानुसार भूकंप रात 12:53 बजे के करीब आया. भूकंप 106 किलोमीटर की गहराई में आया. यह 24.68 N अक्षांश और 94.87 E देशांतर पर दर्ज किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी में गर्मी का एहसास, अचानक बढ़ा तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

म्यांमार में भूकंप का बड़ा झटका 

इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं किसी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान में दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे.अफगानिस्तान में दोनों भूकंप की तीव्रता 4 से ज्यादा थी. 

मेघालय में भूकंप के झटके 

इससे पहले दक्षिणी मेघालय में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी. भूकंप विज्ञान केंद्र के अफसरों के अनुसार, यह भूकंप दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में आया. इसकी तीव्रता 4.1 मापी की गई. इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

newsnation earthquake hindi news Latest Hindi news An earthquake Newsnationlatestnews newsnation.in भूकंप
      
Advertisment