/newsnation/media/media_files/2025/01/24/NEe0tpiqdAb6ENF8CkFO.jpg)
deoria two women marriage Photograph: (social)
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आयान है. यहां पतियों से परेशान होकर 2 शादीशुदा महिलाओं ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे से शादी रचा ली है, उनका कहना है कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करते थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाएं अपने पतियों से प्रताड़ना झेल रही थीं. इस बीच उनकी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दोस्ती हो गई. छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहीं, इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. अब मंदिर में एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली है. ऐसे में अब इसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, ये अजीबो-गरीब मामला गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र का है. दोनों महिलाएं इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं. महिलाओं का आरोप है कि वह अपने पतियों की प्रताड़ना झेलती थीं. एक महिला का कहना है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ रोज मारपीट करता था. उसके चार बच्चे भी हैं. रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर मायके आकर रहने लगी थी. वहीं, दूसरी महिला ने कहा कि उसका पति भी शराब पीता था और उस पर बेवजह शक करता था, जिसके चलते उसने भी पति को त्याग दिया.
दोनों इंस्टाग्राम पर बने दोस्त
इस बीच दोनों महिलाओं की इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद एक-दूजे से दोनों ने अपना दर्द बांटा. धीरे-धीरे दोनों महिलाओं की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों का छिप-छिपाकर एक-दूसरे से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद दोनों का 6 महीनों तक अफेयर चलता रहा और फिर अंत में मांग भर एक-दूजे के होने का ठान लिया.
मंदिर में बने हमसफर
दोनों महिलाएं 23 जनवरी को गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंच गईं. यहां उन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों का कहना है कि वे अब साथ रहेंगी. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. उनके पास फिलहाल कोई मकान तो नहीं है, लेकिन वे किराए पर मकान लेकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी और जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाएंगी.
ये भी पढ़ें: World Economic Forum: ट्रंप बोले, ‘तेल की कीमतों को कम करे सऊदी अरब, US में निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए’