राजस्थान के डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों को कुचला, चार की मौत, 8 घायल

राजस्थान के डूंगरपुर में रविवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब एक बेकाबू ट्रक ने हादसे के बाद कुछ लोग कार से लोगों को बाहर निकाल रहे थे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Dungarpur Road Accident

राजस्थान के डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दर्जनभर लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. 

Advertisment

घायलों को स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उसके बाद पुलिस को हादसे कू सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग वहां दुर्घटनाग्रस्त हुई एक क्रूजर गाड़ी में सवार लोगों को निकाल रहे थे. तभी बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

पुलिस ने क्या बताया?

साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के मुताबिक, शनिवार देर रात एक क्रूजर कार में सवार लोग पिंडावल में शादी समारोह में शामिल होकर बॉडीगामा लौट रहे थे. इसी दौरान पिंडावल हिलावडी बस स्टैंड के पास क्रूजर कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई. इस इससे कई लोगों को चोटें आईं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी. उसके बाद वहां बचाव अभियान चलाया गया.

ट्रक के नीचे दबी तीन बाइक

थानाधिकारी के बताया कि जब लोग क्रूजर कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी साबला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने क्रूजर कार में घायल लोगों और उनकी मदद कर रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 4 लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. इस दौरान 3 बाइक भी ट्रक के नीचे दब गईं. जिससे वहां चीख पुकार मच गई.

ट्रक ने एम्बुलेंस को भी मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त क्रूजर पर पलट गया. इससे पहले ट्रक ने एम्बुलेंस को भी टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसके बाद सभी घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया.फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Hyderabad Fire: हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

ये भी पढ़ें: IMF: पाकिस्तान को कर्ज देने के बाद आईएमएफ ने लगाई ये शर्तें, जानें क्यों लिया ये फैसला?

Rajasthan road accident Road Accident Rajasthan News rajasthan news in hindi
      
Advertisment