राजस्थान में राज्यसभा का दंगल: कांग्रेस विधायकों को चुनावी ट्रेनिंग, साथ वक्त बिता रहे अशोक गहलोत

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी ड्रामा चल रहा है. कांग्रेस को पार्टी के अंदर टूट का डर सता रहा है. लिहाजा पार्टी ने सभी विधायकों को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहराया हुआ है.

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी ड्रामा चल रहा है. कांग्रेस को पार्टी के अंदर टूट का डर सता रहा है. लिहाजा पार्टी ने सभी विधायकों को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहराया हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Ashok Gehlot

कांग्रेस विधायकों को चुनावी ट्रेनिंग, साथ वक्त बिता रहे गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर राजस्थान में सियासी ड्रामा चल रहा है. कांग्रेस को पार्टी के अंदर टूट का डर सता रहा है. लिहाजा पार्टी ने सभी विधायकों को जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ठहराया हुआ है. इस बीच आज कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग देने जा रही है. चुनाव पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला इस दौरान कांग्रेस विधायकों को संबोधित करेंगे और फिर वोट देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे. शाम को विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब प्रियंका गांधी ने किसानों-मजदूरों की आत्‍महत्‍या को लेकर योगी सरकार पर किया वार

राज्यसभा चुनाव से पहले निर्दलीय और अन्य विधायकों को कथित तौर पर प्रलोभन दिए जाने के आरोपों और अटकलों के बीच कांग्रेस और उसके समर्थक विधायक जयपुर के बाहर एक निजी रिजॉर्ट में रुके हैं. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चौकस नजर आ रही है. पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचने के लिए अपने और निर्दलीय विधायकों को एक रिसॉर्ट में भेज दिया है. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राज्यसभा चुनाव होने तक ये सभी विधायक इन्हीं जगहों पर रहेंगे, हालांकि इसे विधायकों की इच्छा बताया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायकों के बीच डटे हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को विधायकों के साथ वक्त बिताने को कहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुक्रवार रात से ही रिजॉर्ट में हैं. वह देर रात तक विधायकों के ग्रुप के साथ बैठे रहे. जबकि सचिन पायलट भी विधायकों के पास पहुंचे. हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद वह होटल से चले गए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कम कोरोना टेस्टिंग पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- ICMR से कहिए कि वो गाइडलाइंस बदले

बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी को 19 जून तक विधायकों के मनोरंजन के भी निर्देश दिए हैं. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, रिजॉर्ट में विधायकों के बीच क्रिकेट मैच, मनोरंजक फिल्म दिखाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दौरान विधायकों के मोटिवेशन सेशन्स भी होंगे.

उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों आरोप लगाया कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है. उन्होंने विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बिना किसी का नाम लिए शिकायत भी दर्ज कराई थी कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. जिसके बाद से ही कांग्रेस में विधायकों की क्रॉस वोटिंग का डर है.

यह भी पढ़ें: काशी-मथुरा मंदिर विवाद: सुप्रीम कोर्ट में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती

बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआत में राजेन्द्र गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया.

यह वीडियो देखें: 

rajya-sabha-election rajasthan Ashok Gehlot
      
Advertisment