/newsnation/media/media_files/2025/04/12/lN5Y9D4UbLeKsG6G4GUg.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. यहां शनिवार को दो भालुओं के हमले में 76 साल के बुजुर्ग की जान चली गई. मृतक की पहचान सावल सिंह के रूप में हुई है, जो गजपुर ग्राम पंचायत का निवासी था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, सावल सिंह सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. इसी दौरान दो भालुओं ने उस पर अचानक हमला कर दिया. भालुओं ने बुजुर्ग को बुरी तरह घायल कर दिया और उसे खेतों की ओर घसीटते हुए ले गए.
चीख सुन दौड़ पड़े ग्रामीण
गांव के कुछ लोगों ने जब सावल सिंह की चीखें सुनीं तो वो मौके पर दौड़े लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, तब तक भालुओं ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि भालुओं का यह व्यवहार अप्रत्याशित है और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: अलवर फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम भाई, दोनों की मौत
यह भी पढें: Rajasthan News: अजमेर में डिजिटल अरेस्ट करने वाला ठग गिरफ्तार, प्रोफेसर बने थे शिकार