Rajasthan News: अलवर फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम भाई, दोनों की मौत

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री की है.

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
alwar factory children drowned

Representational Image Photograph: (Social)

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक फैक्ट्री परिसर में बने पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में हुई.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चों में एक की उम्र तीन साल और दूसरे की उम्र मात्र डेढ़ साल थी. दोनों बच्चे आपस में सगे भाई थे और घटना के समय फैक्ट्री में खेल रहे थे. बच्चों के पिता दिलीप एक मजदूर हैं, जो हाल ही में अपने परिवार के साथ बिहार के शेखपुरा जिले से अलवर काम करने आए थे. दिलीप एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पाउडर फैक्ट्री में काम करता है और फैक्ट्री परिसर में ही परिवार के साथ रह रहा था.

इलाज के दौरान दूसरे भाई ने तोड़ा दम

घटना उस समय हुई जब दिलीप ड्यूटी पर था और दोनों बच्चे फैक्ट्री परिसर में खेल रहे थे. तभी वे पास ही बने करीब 6 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल उन्हें ईएसआईसी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान तीन साल के विक्की की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल के अंकुश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

इलाके में पसरा मातम

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दोनों मासूमों की लाशों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों की भी पड़ताल की जा रही है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया युवक, बिजली के पोल से बांधकर की मारपीट, मौत

यह भी पढ़ें:  Rajasthan News: बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, पसरा मातम

Rajasthan News Alwar rajasthan news in hindi Alwar News state news rajasthan alwar news Alwar incident Alwar Case state News in Hindi
      
Advertisment