/newsnation/media/media_files/2025/10/30/rajasthan-weather-news-2025-10-30-04-38-04.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Rajasthan Weather News: राजस्थान में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. कभी धूप तो कभी बादलों के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में 30 और 31 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में यह बारिश की गतिविधियां 30 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने के आसार हैं.
शुष्क हो जाएगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 31 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क हो जाएगा और यह स्थिति अगले तीन से चार दिन तक बनी रह सकती है. वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग समेत आसपास के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी.
कई जगह हुई अच्छी बारिश
पिछले 24 घंटों के आंकड़े बताते हैं कि दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला में दर्ज की गई, जहां 68 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी और झालावाड़ जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली.
तापमान में गिरावट दर्ज
बारिश के कारण राज्य के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है. सबसे कम अधिकतम तापमान भीलवाड़ा में दर्ज किया गया, जहां पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 13.7 डिग्री कम है.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने इन राज्यों में भारी बारिश और ठंड बढ़ने की दी चेतावनी
कुल मिलाकर, अक्टूबर के अंत में राजस्थान में मानसूनी बादल एक बार फिर लौट आए हैं. हालांकि, 31 अक्टूबर के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश थम जाएगी और मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे नवंबर की ठंडक की शुरुआत होने लगेगी.
यह भी पढ़ें: Cyclone Montha News: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर, इन राज्यों दिखेगा असर, चेतावनी जारी
यह भी पढ़ें: UP Weather Forecast: अक्टूबर में इस दिन यूपी में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us