/newsnation/media/media_files/2025/10/29/cyclone-montha-2025-10-29-19-49-10.jpg)
Cyclone Montha Photograph: (Social)
Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर कई राज्यों में बुधवार से साफ दिखाई देने लगा है. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात 31 अक्तूबर तक राज्य के कई हिस्सों को प्रभावित करेगा. मंगलवार रात से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई.
क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि मोंथा फिलहाल काकीनाडा के पास सक्रिय है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिण-पश्चिम, मध्य और संताल परगना क्षेत्रों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है.
इन राज्यों में दिखेगा असर
दक्षिण से लेकर उत्तर तक यह चक्रवाती तूफान अपनी छाप छोड़ने वाला है. धीरे-धीरे हवा की रफ्तार बढ़ रही है. ओडिशा से तमिलनाडु तक मौनथा की दहशत है. क्योंकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती सिस्टम मौथा तूफान का रूप ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खासकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और बिहार में खास एहतियात बरती जा रही है. क्योंकि जब मोंथा टकराएगा तो बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का असर सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों पर रहेगा.
ओडिशा में 8 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अब से कुछ घंटे बाद हवा की रफ्तार 90 से 110 कि.मी. प्रति घंटा हो सकती है. यही कारण है कि ओडिशा में सरकार ने आठ जिलों को रेड जोन यानी सबसे ज्यादा खतरे वाला इलाका घोषित किया है.
ये हैं तैयारियां
आंध्र प्रदेश से लेकर ओडिशा में खतरे वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. ओडिशा में 11000 लोगों को शिफ्ट किया गया है. 3000 और लोगों के लिए अस्थाई शिविर तैयार है. एनडीआरएफ की 25 टीमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के तटीय इलाकों पर तैनात हैं. फिलहाल, 20 टीमों को स्टैंड बाय पर रखा गया है. एनडीएमए, एसडीएमए और जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. अगले 72 घंटे सांसे अटकाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Cyclone Montha Update: चक्रवात ‘मोंथा’ ने आंध्र प्रदेश से ओडिशा तक मचाई तबाही, जीवन अस्त-व्यस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us