/newsnation/media/media_files/2025/05/11/NKyc4P9iy0qY53sI1Es5.jpg)
Weather Report Today: देशभर में अक्टूबर के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश, बर्फबारी, आंधी-तूफान और ठंड का असर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज (23 अक्टूबर) पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा. पहाड़ों पर बिगड़ते मौसम का असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी राज्यों में भी दिखेगा. अगले दो दिन में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
(A) Depression over Eastcentral Arabian Sea
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2025
The Depression over eastcentral Arabian Sea moved nearly northwards with a speed of 18 kmph during past 6 hours and lay centered at 2330 hrs IST of yesterday, the 24th October 2025, over the same region, near latitude 16.2°N &… pic.twitter.com/Ql76faPcUp
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
25 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण भारत के कई राज्यों को प्रभावित करेगा. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कई तटीय इलाकों में तेज हवाएं और समुद्री लहरें उठने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली में दीपावली के बाद से मौसम ठंडा होने लगा है. सुबह और शाम में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. शनिवार (25 अक्टूबर) को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हल्की धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हालांकि, प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता का विषय है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली का औसत AQI 275 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार में यह स्तर 414 तक पहुंच गया. नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है. अगले कुछ दिनों में एक्यूआई ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकता है.
गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 28 अक्टूबर तक महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश होगी. मुंबई, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, अलीबाग, दहानू और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट है. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. बिहार में छठ पर्व से पहले तापमान में गिरावट से ठंड का अहसास बढ़ेगा. अगले एक हफ्ते में बिहार का तापमान करीब 6 डिग्री तक गिर सकता है.
राजस्थान में भी सर्दी बढ़ रही है. चुरू और सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दो दिन में यहां हल्की बारिश से ठंड में और इजाफा हो सकता है.
केरल और ओडिशा में भारी बारिश और तूफान का खतरा
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी 27 से 30 अक्टूबर के बीच चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. ओडिशा में कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर और कोलकाता में बिजली कड़कने और तूफान आने की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर NC को मिली जीत, एक पर BJP विजयी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us