/newsnation/media/media_files/2026/01/07/rajasthan-news-2026-01-07-15-38-49.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news (X))
Rajasthan News: जयपुर में राजस्थान और थाईलैंड के बीच पर्यटन सहयोग को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है. राज्य के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से भारत में थाईलैंड की राजदूत चवनार्ट थांगसुम्फंत ने शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधों को और मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई.
दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे आध्यात्मिक संबंध
मुलाकात के दौरान थाई राजदूत ने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच सालों नहीं सदियों पुराने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध रहे हैं. अब इनकी झलक पर्यटन के माध्यम से स्पष्ट रूप से देखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन न सिर्फ दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति से जोड़ेगा बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें- AI से बदलेगा राजस्थान का डिजिटल इकोसिस्टम, डिजिफेस्ट 2026 में आयोजित एआई कॉन्फ्रेंस, शामिल होंगे CM
राजस्थान और थाईलैंड के पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाएं
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के मामले में विश्व स्तर पर पहचान रखता है. राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक किले-महल, लोक कलाएं, मेले-त्योहार और प्राकृतिक विविधता इंटरनेशनल टूरिस्टों को बहुत आकर्षित करती है. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान और थाईलैंड के बीच पर्यटन के सहयोग में नई तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और नवाचार की संभावनाएं हैं.
मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास से, थाईलैंड की भारत में राजदूत सुश्री चवनार्ट थांगसुम्फंत ने भेंट की। उन्होंने बताया कि थाईलैंड और भारत के बीच, ऐतिहासिक सांस्कृतिक सम्बंध रहे हैं। इन्हें पर्यटन के माध्यम से विकसित किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान और थाईलैंड के बीच,… pic.twitter.com/cPsZcHUi9z
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 7, 2026
दोनों देशों के बीच सहयोग से होगा विकास
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में AI, डिजिटल मार्केटिंग, वर्चुअल टूरिज्म और स्मार्ट टूरिज्म जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देशों के बीच सहयोग को भी नया विस्तृत स्तर मिलेगा. इसके लिए दोनों देश आपसी साझेदारी और एक-दूसरे के अनुभव साझा करेंगे.
बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
बुधवार को हुई इस मीटिंग में इस बारे में भी चर्चा हुई कि कैसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों, पर्यटन मेलों, टूर ऑपरेटर सहयोग और फिल्म शूटिंग जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम किया जा सकता है? इससे दोनों देशों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय रोजगार बढ़ेगा. इससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी ये पहल
राजस्थान की भजनलाल सरकार पर्यटन से राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत बनाने की तैयारी में लगी है और लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है. थाईलैंड जैसे टूरिस्ट ओरिएंटेड देश के साथ सहयोग से राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
अच्छे भविष्य के लिए खुलेंगे नए रास्ते
यह मुलाकात राजस्थान और थाईलैंड के बीच टूरिजम को बढ़ाने के लिए नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे भविष्य में दोनों पक्षों के बीच सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us