राजस्थान में SDM ने सीएनजी लाइन में खड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, सामने आया VIDEO

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में आरएएस के एक अधिकारी ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में आरएएस के एक अधिकारी ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan DSM slaps petrol pump worker

राजस्थान में एसडीएम ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़ Photograph: (X (Twitter))

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक आरएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने के मामले में तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने इसके बारे में जानकारी दी. दरअसल, पूरी घटना मंगलवार की है. जब प्रतापगढ़ में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) छोटू लाल शर्मा की एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ तीखी बहस हो गई. इस पेट्रोल पेट्रोल पंप पर सीएनजी भी बेचता है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) छोटू लाल शर्मा अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर खड़े हुए हैं. इसी दौरान उनकी पेट्रोल पंप कर्मचारी से पहले पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हो गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह कथित तौर पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी की कार से पहले एक अन्य कार में सीएनजी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ.

गाड़ी में पहले सीएनजी भरवाने को लेकर हुआ विवाद

एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने कर्मचारी द्वारा दूसरी कार में सीएनजी भरने पर आपत्ति जताई और कहा कि उनकी कार में पहले सीएनजी भरी जानी चाहिए, क्योंकि वह पहले पहुंच गए थे. इस दौरान, एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन अधिकारी ने उसे भी थप्पड़ मार दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद कर्मचारी ने भी एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. पूरी घटना को रिकॉर्ड करने वाले सीसीटीवी फुटेज में अधिकारी को कर्मचारी पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद कर्मचारी ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. हाथापाई के बाद, पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया.

तीन कर्मचारियों को किया गया गिरफ्तार

इस बीच, एसडीएम की पत्नी ने कथित तौर पर दावा किया कि पंप कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था; हालांकि, घटनास्थल से देखे गए सीसीटीवी वीडियो में उनके आरोप का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन पंप कर्मचारियों - दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है. स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस, पीसी में कहा- 'कोई माई का लाल संविधान नहीं बदल सकता,

ये भी पढ़ें: Kedarnath Door Closed: केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, सीएम धामी ने की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

Viral Video SDM rajasthan news in hindi Rajasthan News
Advertisment