Bihar Elections: तेजस्वी यादव महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का चेहरा

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पल-पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पल-पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Mahagathbandhan PC

महागठबंधन की पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस Photograph: (ANI)

Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन से सीएम फेस की घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. कांग्रसे नेता अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया है. दरअसल, बिहार चुनाव से पहले पटना में विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान, सीएम फेस का ऐलान हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या हुआ, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Advertisment

  • Oct 23, 2025 13:00 IST

    तेजस्वी ने कहा- लोग पलायन कर रहे क्योंकि बिहार में इंडस्ट्री नहीं 

     

    जदयू के 20 साल के बाद ही बिहार सबसे गरीब है. बिहार में इंडस्ट्री नहीं है. पलायन हो रहा है. बिहार प्रति व्यक्ति आय के मामले में फिसड्डी है. बिना घूस दिए बिहार में काम ही नहीं होता. जनप्रतिनिधियों की भी पूछ नहीं है. मंत्री नहीं बल्कि अधिकारी विभाग चलाते हैं. कई घोटाले हुए, लेकिन किसी को भी पकड़ा नहीं गया. चूहे पुल गिरा रहे . पटना की सड़कों पर गोलियां चल रही हैं. 



  • Oct 23, 2025 12:49 IST

    ‘जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे’

     

    तेजस्वी ने पीसी में आगे कहा कि सभी को दिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने मुझ पर पुन भरोसा जताया है. दिल से सभी का धन्यवाद है. मैं सबसे कहना चाहता हूं कि आपने जो विश्वास जताया है, उस पर हम खरा उतरेंगे. गहलोत जी ने जैसा कहा कि नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित नहीं किया गया. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. अमित शाह कई बार ये बात बोल चुके हैं. जदयू नेता नीतीश कुमार की खराब सेहत का फायदा उठाकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. वे अपनी पार्टी खत्म कर रहे हैं.

     

     

     



  • Oct 23, 2025 12:45 IST

    तेजस्वी यादव ने कहा- हमें बिहार बनाना है

     

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, मुकेश सहनी, दीपांकर चौधरी, कृष्णा लवरू और अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत महागठबंधन के कई साथी हमारे बीच मौजूद हैं. आप लोगों को हमसे ज्यादा इंतजार था कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा. हमें बिहार बनाने का काम करना है, इसलिए हम लोग एकजुट हुए हैं.

     

     



  • Oct 23, 2025 12:34 IST

    देश के हालात गंभीर- अशोक गहलोत 

     

    बिहार कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हालात गंभीर हैं. लोग चिंता में हैं. देश किस दिशा जाएगा किसी को नहीं पता. देशभर की बिहार के चुनाव पर नजर है. देश में बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. गहलोत ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है. आप लोग सब जानते हैं. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी जी ने कमाल किया था.

     



  • Oct 23, 2025 12:19 IST

    'जेपी आंदोलन से जन्मीं हमारी पार्टी'

    ऑल इंडिया पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि जेपी आंदोलन से हमारी पार्टी जन्मी है. उसकी विरासत को आज भी हमारी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रही है. मैं आश्वसन के साथ कहता हूं कि हर बूथ और समाज, खासकर तांती, तत्त्वा और पान समुदाय, महागठबंधन का पूरा समर्थन करेंगे. 

     



  • Oct 23, 2025 12:16 IST

    कांग्रेस नेता ने कहा- गठबंधन एकजुट है और रहेगा

     

    कांग्रेस नेता राजेश राम ने छठ पूजा की बधाई देते हुए अपनी बात शुरू की. इंडिया गठबंधन की बैठक कई महीनों चली है. आपके बीच कई सवाल आते थे. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि पूरा गठबंधन एकजुट है. आज का दिन सपना साकार करने वाला होगा. पूरी ताकत दिखेगी. तेज रफ्तार से हम लोग आगे बढ़ेंगे.

     



  • Oct 23, 2025 12:13 IST

    ललन चौधरी बोले- बिहार बदलेगा

     

    CPM नेता ललन चौधरी ने भी पीसी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर हम चुनाव लड़ेंगे और बिहार को बदलेंगे. बिहार में अब बदलाव की बहार है.

     



  • Oct 23, 2025 12:10 IST

    मुकेश सहनी बोले- बिहार में हम सरकार बनाएंगे

     

    VIP चीफ मुकेश सहनी ने भी पीसी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं इस समय का साढ़े तीन साल से इंतजार कर रहा था. जिस तरह से भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ा है. गरीब मल्लाह को रोड पर ला दिया. महागठबंधन मजबूत है. हम बिहार में सरकार बनाएंगे.

     



  • Oct 23, 2025 12:08 IST

    लेफ्ट नेता बोले- पूरा महागठबंधन एकसाथ है

    लेफ्ट नेता रामनरेश पांडे ने पीसी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरा महागठबंधन एकसाथ है. महागठबंधन की एकता को हम सभी प्रदर्शित करते हैं.



  • Oct 23, 2025 12:07 IST

    महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

    महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. पीसी में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अशोक गहलोत मौजूद हैं. 



Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment