कांग्रेस को कमजोर करना और बीजेपी को खरीद-फरोख्त का मौका देना गलत- रणदीप सुरजेवाला

राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पिछले 24 घंटों में जयपुर में मैंने, अविनाश पांडेय और अजय माकन के साथ बैठक की है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Randeep Surjewala

रणदीप सुरजेवाला( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पिछले 24 घंटों में जयपुर में मैंने, अविनाश पांडेय और अजय माकन के साथ बैठक की है. पिछले 48 घंटों में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाप और चर्चा की है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि एक बार फिर सभी विधायकों से मंत्रणा करने के बाद सचिन पायलट समेत सभी विधायकों से अपील करते हैं कि यह सरकार जनता की सेवा के लिए निर्वाचित हुई है. ऐसे में राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है.

यह भी पढ़ें: अहमद पटेल से बात करने के बाद सचिन समर्थक विधायक जयपुर रवाना

इसी के साथ उन्होंने अपील की राजस्थान में सभी विधायक और मंत्री सीएम की बुलाई बैठक में पहुंचे. यही जनता की जनसेवा का परिचय होगा. उन्होंने कहा, हम सब एकजुट हैं. ऐसे में पार्टी को कमजोर करना और बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना गलत है. उन्होंने कहा, सचिन पायलट समेत किसी भी विधायक के मन में कोई सवाल है तो कांग्रेस आलाकमान के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

यह भी पढ़ें: अब सचिन पायलट की पत्नी ने छुड़ाए अशोक गहलोत के 'पसीने', ट्वीट कर कह दी बड़ी बात

इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के तीन अग्रिम विभाग है, इनकम टैक्स, इन्फोर्समेंट विभाग और सीबीआई. जब भी लोकतंत्र की हत्या करनी होती है तो तीनों को आगे कर देते हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी पैसों के दम पर बहादुर विधायकों को खरीह नहीं पाएगी.

congress rajasthan Rajasthan Political drama BJP
      
Advertisment