Rajasthan: श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड, भंडार की गिनती में अब तक 36 करोड़ रुपये से ज्यादा निकले

Shri Sanwalia Seth Temple: राजस्थान में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान का नया रिकॉर्ड बना है. दो महीने बाद खुले भंडार में भारी चढ़ावा मिला है. बता दें कि अभी भी 200 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में नोटों की गिनती कर रहे हैं.

Shri Sanwalia Seth Temple: राजस्थान में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान का नया रिकॉर्ड बना है. दो महीने बाद खुले भंडार में भारी चढ़ावा मिला है. बता दें कि अभी भी 200 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में नोटों की गिनती कर रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Rajasthan News

Rajasthan News:राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान का बड़ा रिकॉर्ड बना है. मंदिर में दीपावली के दो महीने बाद 19 नवंबर को दान पेटियां खोली गईं, जिसके बाद से लगातार दानराशि की गिनती की जा रही है. मंगलवार (25 नवंबर) को दान की गिनती का चौथा चरण पूरा हुआ और अब तक निकली राशि ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चार राउंड की गिनती पूरी होने तक कुल दानराशि 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये तक पहुंच गई है.

Advertisment

यह राशि पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ करोड़ रुपये अधिक है. अभी तक केवल नकद दान की गिनती पूरी की गई है, जबकि चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि अब भी जोड़ी जानी बाकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार दान की कुल राशि 40 करोड़ रुपये के पार जा सकती है.

सत्संग भवन में हो रही है गिनती

इस बार मंदिर प्रशासन ने पहली बार दान की गिनती मंदिर परिसर में बने सत्संग भवन में आयोजित की है. गिनती स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां सीसीटीवी कैमरे और मैनुअल कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. गिनती वाले कमरे में मोबाइल, पर्स और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाना सख्त मना है.

करीब 200 कर्मचारी तीन शिफ्टों में दिन-रात इस काम में लगे हुए हैं. पहले 500 और 200 रुपये के नोटों की छंटाई करके बंडल बनाए जाते हैं, फिर छोटे नोटों और सिक्कों की गिनती की जाती है. इसके बाद सोना-चांदी के जेवर तौले जाते हैं और विदेशी मुद्रा अलग की जाती है.

भक्तों की बढ़ती आस्था

बता दें कि 19 नवंबर को विशेष भोग-आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव और सीईओ प्रभा गौतम की मौजूदगी में भंडार खोला गया था. मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका असर दान पेटी की बढ़ी हुई राशि में साफ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना, समस्त देशवासियों के कल्याण के लिए की प्रार्थना

यह भी पढ़ें- अजमेर रोड हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rajasthan News Shri Sanwalia Seth Temple
Advertisment