/newsnation/media/media_files/2025/11/23/truck-2025-11-23-21-57-43.jpg)
truck Photograph: (newsnation)
पेपर रोल से भरे ट्रक ने कुछ ही मिनटों में आग का विकराल रूप ले लिया. हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के मामा–भांजा होटल के पास हुआ है. धुआं उठता देख राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी सूचना दी. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. आग की लपटों में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम जैसे हालात पैदा हो गए. पुलिस टीम यातायात को सुचारु कराने में जुट गईं. आग के कारणों की जांच जारी है.
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
सूचना प्राप्त होते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया. इसके बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. आग बुझाने का अभियान जारी है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था.
हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली. जाम जैसे हालात बन गए. पुलिस टीम लगातार यातायात को सुचारु करने में लगी रही. फिलहाल आग लगने की वजह से पता नहीं लग सकता है. इसे लेकर जांच जारी है.
ये भी पढ़े: सीएम धामी ने राजस्थान में अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला के दूसरे चरण का किया लोकार्पण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us