/newsnation/media/media_files/2025/11/23/pushkar-singh-dhami-2025-11-23-20-32-53.jpg)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (23 नवंबर) अजमेर, राजस्थान स्थित अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला आश्रम, तीर्थराज पुष्कर के द्वितीय तल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी, स्थानीय नागरिक तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने भगवान ब्रह्माजी को नमन किया और कहा कि तीर्थराज पुष्कर की भूमि पर आना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि धार्मिक ग्रंथों में पुष्कर, हरिद्वार, प्रयाग, गया और कुरुक्षेत्र को पंचतीर्थ कहा गया है, जिनमें पुष्कर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के बाद पुष्कर में स्नान करने से ही यात्रा का पुण्य पूर्ण माना जाता है. मुख्यमंत्री ने भावुक होकर बताया कि संभवतः इसी आध्यात्मिक महत्व की वजह से उनके माता-पिता ने उनका नाम ‘पुष्कर’ रखा.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/23/dhami-2025-11-23-20-34-46.jpg)
सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में बड़ा प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की सनातन संस्कृति वैश्विक स्तर पर सम्मान पा रही है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, महाकाल लोक और केदार-बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण जैसे कार्यों ने भारतीय संस्कृति को नई पहचान दी है.
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी केदारखंड और मानसखंड मंदिर सर्किट, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, श्रीकृष्ण यमुना सर्किट जैसी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है. दून विश्वविद्यालय में हिंदू स्टडीज सेंटर की स्थापना भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है.
पहचान, संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था की सुरक्षा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान की रक्षा के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले ले चुकी है. जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून, अवैध कब्जों पर कार्रवाई, अवैध मदरसों का बंद होना और देश में पहली बार समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना इन्हीं कदमों का हिस्सा है.
प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील
मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडियों से आग्रह किया कि वे जहां भी रहें, अपनी संस्कृति और पहचान को आगे बढ़ाएं और राज्य के विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा- “हमारा लक्ष्य है उत्तराखंड को भारत की आध्यात्मिक राजधानी बनाना.” कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने आश्रम निर्माण में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- खनन में उत्तराखंड ने रचा इतिहास, उत्तराखंड को फिर मिली केंद्र से 100 करोड़ की सौगात; ऐसे बदली तस्वीर
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Silver Jubilee: उत्तराखंड की रजत जयंती पर संत समाज ने सीएम धामी को दिया आशीर्वाद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us