Rajasthan: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से की पूजा-अर्चना, समस्त देशवासियों के कल्याण के लिए की प्रार्थना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान, वे पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से भगवान ब्रह्मा की पूजा-अर्चना की.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान, वे पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से भगवान ब्रह्मा की पूजा-अर्चना की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami offers prayers to Lord Brahma at Pushkar Rajasthan

Pushkar Singh Dhami (X@pushkardhami)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पुष्कर के दौरे पर थे. इस दौरान, वे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर गए. यहां उन्होंने विधि विधान से ब्रह्मांड के रचियता की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने परमपिता ब्रह्मा जी से उत्तराखंड सहित समस्त देशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की. सीएम ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर सदियों से सनातन संस्कृति, तप, आध्यात्मिक और योग का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां का वातावरण हर श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है.

Advertisment

सीएम धामी का हुआ भव्य स्वागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजस्थान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र रावत और विधायक कुलदीप धनखड़ सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. 

सम्मानित पदाधिकारियों के स्वागत से अभिभूत हूं

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मरुधर की अनुपम संस्कृति, अतुल्य आतिथ्य और वीरों की पावन धरा राजस्थान पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक कुलदीप धनखड़ सहित सम्मानित पदाधिकारियों के स्वागत से अभिभूत हूं. 

rajasthan
Advertisment