/newsnation/media/media_files/2026/01/19/rajasthan-news-2026-01-19-13-43-11.jpg)
rajasthan news Photograph: (x)
Rajasthan News: सवाई माधोपुर में अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाने वाला है. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के अमरूद यहां के किसानों की जिंदगी बदलने वाला है. राजस्थान की भजनलाल सरकार यहां के अमरूदों को देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा. देश में पहली बार अमरूद महोत्सव आयोजित किया गया था, जहां इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की गई है.
रविवार को हुआ अमरूद महोत्सव का आयोजन
यह कार्यक्रम सवाई माधोपुर में आयोजित किया गया था. यहां माधोपरु के 263वें स्थापना दिवस पर आयोजित अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेला का आयोजन हो रहा था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आए थे. उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी थे. दोनों ने मिलकर रविवार को दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें- जोधपुर में लगा हैंडीक्राफ्ट Expo, पर्यटन मंत्री ने किया उद्धघाटन, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया अमरूद को फायदेमंद
रविवार को हुए इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अमरूद भले ही एक सस्ता फल हो लेकिन यह हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी फल होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को अमरूद के पोषण और लाभों की जानकारी मिलेगी. इस महोत्सव में अमरूद से बने अचार, जूस और मिठाई सहित कई उत्पादों का भी प्रदर्शन हुआ.
जल्द लगेगा प्रोसेसिंग प्लांट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि खेती से वास्तविक फायदा तब बढ़ता है जब किसान के उत्पादों का संवर्धन और प्रसंस्करण हो सके. वहीं, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महोत्सव के दौरान सवाई माधोपुर में अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की घोषणा की है. इससे अमरूद की खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार भी मिलेगा.
सवाई माधोपुर का अमरूद आने वाले दिनों में, क्षेत्र के किसानों के मीवन में मिठास और खुशहाली लाएगा। राज्य सरकार जिले में अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएगी, जिससे देश-विदेश में इस फल और इससे बने उत्पादों की मांग बढ़ेगी और किसान की आय बढ़ेगी। इसी दिशा में पहला कदम है देश का पहला… pic.twitter.com/XSkRLUtz3g
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 19, 2026
150 करोड़ का होगा प्लांट
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सवाई माधोपुर में 150 करोड़ की लागत वाला अमरूद का प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएगी. इससे राजस्थान के अमरूद किसानों की सालाना आमदनी करीब 600 से 700 करोड़ रुपए हो सकती है. साथ ही उन्होंने 600 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा बरसात के मौसम फसलों को नुकसान होता है. इसके लिए सूरवाल बांध के पानी को बनास नदी में छोड़ने के लिए बांध बनाया जाएगा. उसकी लागत करीब 110 करोड़ रुपए होगी.
ये भी पढ़ें- उदयपुर के सज्जनगढ़ में दो दिवसीय वन मेले का शुभारंभ, मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया उद्घाटन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us