जोधपुर में लगा हैंडीक्राफ्ट Expo, पर्यटन मंत्री ने किया उद्धघाटन, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Rajasthan News: जोधपुर में ईपीसीएच द्वारा आयोजित चार दिवसीय घरेलू हैंडीक्राफ्ट एक्सपो में देशभर के कारीगर अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं. यह फेयर आम लोगों को हस्तशिल्प खरीदने का अवसर देता है.

Rajasthan News: जोधपुर में ईपीसीएच द्वारा आयोजित चार दिवसीय घरेलू हैंडीक्राफ्ट एक्सपो में देशभर के कारीगर अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं. यह फेयर आम लोगों को हस्तशिल्प खरीदने का अवसर देता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Handicraft Expo

Handicraft Expo

Rajasthan News: जोधपुर में पहली बार एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट ने ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में चार दिवसीय डॉमेस्टिक फेयर आर्टिफैक्ट्स का आयोजन किया है. यह फेयर खास तौर पर देश के बार्यस और स्थानीय लोगों के लिए आयोजीत किया गया है. इस फेयर में जोधपुर के हस्तशिल्प उत्पादों को आम लोगों तक लाने का प्रयास किया गया है. आमतौर पर जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए तैयार होता था, लेकिन अब लोग सीधे अपने पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे. 

Advertisment

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया शुभारंभ 

इस एक्सपो का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस एक्सपो का शुभारंभ किया. इस मौके पर ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कुमार भी मौजूद थे. फेयर 23 से 26 जनवरी तक बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में चल रहा है. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के एक्सपोर्टर्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं.

एक्सपो हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण कदम

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक्सपो हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि घरेलू बाजार में भी इसके विस्तार का अवसर मिलेगा. इस एक्सपो में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न हैंडीक्राफ्ट उत्पाद रखे गए हैं. इनमें फर्नीचर, घरेलू सजावट के आइटम, इंडोर और आउटडोर प्रोडक्ट्स, यूटिलिटी हैंडीक्राफ्ट, टेंट, गजेबो, लैंप और लाइटिंग, फर्श कवरिंग, कालीन और होम लाइफ स्टाइल से जुड़े डिजाइन उत्पाद शामिल हैं.

जोधपुर की खूबसूरती को दिखाने का मिला अवसर 

पहले यह तरह का एक्सपो सिर्फ विदेशी बायर्स के लिए आयोजित होता था. अब इसे घरेलू बायर्स के लिए भी खोला गया है. इसका मकसद है मंदी के बावजूद उद्योग को बनाए रखना और स्थानीय बाजार में इसकी पहुंच बढ़ाना. इस एक्सपो से जोधपुर की हस्तशिल्प कला की खूबसूरती को पूरे देश में प्रदर्शित करने का अवसर मिला है.

स्थानीय कारीगरों को सीधे आम लोगों तक अपनी कला पहुंचाने का मौका मिला है. इस फेयर के आयोजन से उद्योग और कारीगर दोनों ही लाभान्वित होंगे. यह कदम घरेलू बाजार में हैंडीक्राफ्ट की मांग को बढ़ाने और भारतीय हस्तशिल्प को राष्ट्रीय पहचान देने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर में अमर शहीद डालचंद गुर्जर की प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रहे मुख्य अतिथि

Rajasthan News
Advertisment