Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां नैनवा थाना क्षेत्र के दुगारी कस्बे में नए साल का जश्न मनाने बाहर गए एक परिवार के घर पर धावा बोला है. यहां से एक जनवरी की देर रात को घर में घुसकर 65 तोला सोने के आभूषण, 25 किलो चांदी और 6 लाख रुपये नकद उड़ा ले गए.
ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस फुटेज में दो नकाबपोश चोर घर में दाखिल होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वो पहले घर की रेकी करते हैं और फिर कमरों में घुसकर महंगे सामान चुरा लेते हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े ही आराम से भाग निकलते हैं.
विशेष टीमों का गठन
दरअसल, जब नववर्ष मनाने बाहर गया परिवार सुबह घर लौटा, तो घर के टूटे हुए ताले और बिखरा सामान देखकर हक्का-बक्का रह गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही नैनवा थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और चोरों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नैनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उमा शर्मा भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है. एएसपी ने कहा कि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बोरवेल से बाहर निकाली गई 3 साल की बच्ची, 10 दिन से फंसी हुई थी, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
सवालों के घेरे में पुलिस
चोरी की इस बड़ी घटना ने नैनवा थाने की पुलिस सवालों के घेरे में है. पीड़ित परिवार ने उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि लाखों की संपत्ति और नकदी का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई आसान नहीं है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया है और कहा है कि जल्द ही सभी आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे.
जरूर पढ़ें: साल के पहले दिन जिनपिंग का बड़ा ऐलान, मिटा देंगे ताइवान का नामोनिशान, छिड़ेगा चीन-अमेरिका में महासंग्राम?