/newsnation/media/media_files/2026/01/09/rajasthan-news-2026-01-09-15-26-01.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news)
Rajasthan News: भरतपुर में राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भरतपुर जोन में लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है. इस कड़ी में आज खनिज विभाग की टीम ने रूपवास तहसील के अंतर्गत बंशीपहाड़पुर इलाके में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान मौके से बरामद अवैध खनन में पोकलेन मशीन सहित कई वाहनों को जब्त किया गया है.
अचानक हुई बड़ी कार्रवाई
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में काफी लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई जिसने अचानक दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया. विभाग की इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में अवैध खनन करने वालों को कड़ा संदेश दिया है.
10 FIR, 8 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
भरतपुर जोन में चलाए जा रहे स्पेशल टास्क के तहत इलाके में अब तक कुल 93 कार्रवाईयां की जा चुकी हैं. इन कार्रवाइयों के दौरान 10 मामलों में FIR दर्ज की गई है जबकि 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने लगभग 33,764 टन अवैध खनिज जब्त किया है. इस खनिज को नियमानुसार डिपार्टमेंटल कस्टडी में रखा गया है.
राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध, निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग की टीम ने भरतपुर जोन के रूपवास तहसील के अंतर्गत, बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, पोकलेन मशीन सहित वाहन जब्त किए हैं। अभियान के तहत भरतपुर जोन में अब… pic.twitter.com/lgDrTd1emj
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 9, 2026
जुर्माना भी वसूला जा रहा
अवैध खनन के मामलों में दोषियों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है. अब तक 29.55 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर राज्य के राजकोष में जमा कराई जा चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान होता है बल्कि इससे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को भी गंभीर क्षति होती है.
अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाने का प्रयास
राज्य सरकार ने अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां और अधिक सख्ती से की जाएगी. अवैध खनन में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- AI से बदलेगा राजस्थान का डिजिटल इकोसिस्टम, डिजिफेस्ट 2026 में आयोजित एआई कॉन्फ्रेंस, शामिल होंगे CM
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us