Rajasthan Expressway: राजस्थान में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, आधे से भी कम समय में पूरा होगा दिल्ली-जयपुर का सफर

Rajasthan Expressway: मोदी सरकार देश में सड़कों और हाइवे का जाल बिछाने में लगी हुई है. जिसके तहत अब राजस्थान में भी एक नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से जयपुर-दिल्ली समेत राजस्थान के कई शहरों में कनेक्टिविटि बेहतर होगी.

Rajasthan Expressway: मोदी सरकार देश में सड़कों और हाइवे का जाल बिछाने में लगी हुई है. जिसके तहत अब राजस्थान में भी एक नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से जयपुर-दिल्ली समेत राजस्थान के कई शहरों में कनेक्टिविटि बेहतर होगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan new expressway

राजस्थान में बनेगा नया एक्सप्रेसवे Photograph: (Social Media)

Rajasthan Expressway: देश के हर राज्य में हाइवे और एक्सप्रेसवे बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में राजस्थान में भी एक नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है. जिसके निर्माण से राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों और शहरों में कनेक्टिविटि बेहतर हो जाएगी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कोटपुतली को किशनगढ़ से जोड़ने वाले नए छह-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बारे में. जिसके निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है. 181 किलोमीटर लंबी यह महत्वाकांक्षी परियोजना राज्य के प्रमुख कस्बों और धार्मिक स्थलों को जोड़ने का काम करेगी. जिससे यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर केवल दो घंटे रह जाएगा. इसके साथ ही आप इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisment

जानें कैसा है कोटपुतली-किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

दरअसल, लगभग 1,679 हेक्टेयर भूमि को कवर करने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. इसकी अनुमानित लागत 6,906 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 मीटर चौड़ा और 15 फीट ऊंचा यह एक्सप्रेसवे किशनगढ़ में NH-48 और NH-448 से शुरू होकर कोटपूतली में पनियाला (NH-148B) पर समाप्त होगा.

इन शहरों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

बता दें कि ये एक्सप्रेसवे नीम का थाना के गावड़ी क्षेत्र से होकर गुज़रेगा और खाटू श्याम जी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे प्रमुख स्थानों को आपस में जोड़ने का काम करेगा. इस परियोजना के पूरा होने से ये यात्रियों, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगा. ऐसे में जो लोग  जो अक्सर दिल्ली, जयपुर और मध्य राजस्थान के बीच आते-जाते रहते हैं. उनके लिए इस एक्सप्रेसवे के बनने से काफी फायदा होगा. बता दें कि यह परियोजना नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे विकसित करने की सरकार की योजना का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.

कोटपुतली-किशनगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से होगा ये फायदा

इस एक्सप्रेसवे के बनने से आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके साथ ही खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त यात्रा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही संगमरमर, कृषि और लघु उद्योगों में विशेषज्ञता वाले शहर बेहतर रसद सहायता प्रदान कर सकेंगे. साथ ही आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें: 'मोदी और अमित शाह को तो हरा नहीं सकते', RSS पर खड़गे के बयान पर बोले बाबा रामदेव

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया इगास पर्व, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Expressway in Rajasthan Rajasthan Expressway Six Line Expressway expressway rajasthan news in hindi
Advertisment