'लड़ाई अगर करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करें', RSS पर खड़गे के बयान पर बोले बाबा रामदेव

कांग्रेस पर हमला करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, जिनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते हैं, वही इस तरह का एजेंडा चलाया करते हैं

कांग्रेस पर हमला करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, जिनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते हैं, वही इस तरह का एजेंडा चलाया करते हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
baba ramdev

baba ramdev Photograph: (social media)

योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस (RSS) पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. खड़गे ने आरएसएस पर बैन लगाने की मांग की थी. इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि जिनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते हैं, वही इस तरह का एजेंडा चलाया करते हैं. उन्हें लड़ाई अगर करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करें. उन्हें तो वे हरा नहीं पाते हैं फिर आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी देते हैं.  

Advertisment

बहुत से अच्छे और तपस्वी लोग हैं: रामदेव

बाबा रामदेव ने दिल्ली में दिए साक्षात्कार में कहा, 'आरएसएस कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है. पॉलिटिकल विंग भाजपा है. लड़ाई करनी है तो अमित शाह और मोदी जी से करो. उनको हरा नहीं सकते हैं फिर आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. आरएसएस को उन्होंने दो दशकों ने काफी करीब से देखा है, उसमें बहुत से अच्छे और तपस्वी लोग हैं. उन्होंने आगे कहा कि इनके विचार भारत और भारतीयता से मेल नहीं खाते हैं फिर वो इस तरह के एजेंडा चलाते है.' 

छिपा हुआ एजेंडा और स्वार्थ का मकसद

आरएसएस के बारे में पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने कहा, 'आरएसएस आर्य समाज की तरह ही एक राष्ट्रवादी संगठन रहा है. इसके अंदर डॉ. हेडगेवार से लेकर सदाशिवराव गोलवलकर जैसे कई महान लोगों ने तपस्या की है. आज भी लाखों संघ कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं. आरएसएस या किसी हिंदुत्ववादी ताकत का विरोध करने के पीछे किसी तरह का छिपा हुआ एजेंडा और स्वार्थ का मकसद  होता है. 

खड़गे ने क्या कहा

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के मौके पर शनिवार को कहा कि आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. ये देश में कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है. खड़गे ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे व्यक्तिगत विचार है और खुलकर बोलूंगा कि आरएसएस पर रोक लगाना ही चाहिए.  

Baba Ramdev Dispute Baba Ramdev controversy Baba Ramdev big statement BABA RAMDEV
Advertisment