सीएम गहलोत के करीबियों पर दूसरे दिन भी जारी छापेमारी, धर्मेद्र राठौड़ के घर से मिली दो अहम डायरी

एक तरफ जहां राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक तरफ जहां राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी है. अभी तक की छापेमारी में लाखों रुपए कैश और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनमें विदेशों से भी पैसों का लेनदेन शामिल है. मंगलवार को कैसी अजमेरी नाम के व्यक्ति पर आयकर छापे की खबर है. बताया जा रहा है कि तीनों ग्रुपों के कारोबारियों से केसी अजमेरा का कारोबार जुड़ा हुआ है. जानकरी के मुताबिक केसी अजमेरा राजीव अरोड़ा के बिजनेस में साझीदार हैं. वह आम्रपाली में निदेशक भी बताए जा रहे हैं. सतपाल अजमेरा उनके भाई हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Drama Live: पायलट की गैरमौजूदगी में MLC की बैठक शुरू, सचिन खेमा गहलोत को हटाए जाने पर अड़ा

इससे पहले सोमवार को सीएम गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर इनकम टैCMS - News Nation TV - Prodक्स विभाग ने छापा मारा था.  धर्मेंद्र राठौड़ के घर आयकर की छापेमारी में दो डायरिया मिली हैं जिनमें आई ए एस अफसरों के तबादले पोस्टिंग की अहम जानकारियां है. तबादले पोस्टिंग से जुड़ी कुछ खास पर्चियां भी मिली हैं. वहीं  रविवार रात को सीम गहलोत के एक और करीबी  राजीव अरोड़ा के घर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही थी. जानकारी के मुताबिक घरों और दफ्तरों को मिलाकर दोनों नेताओं की कुल 22 जगहों पर छापेमारी की गई. इस वक्त धर्मेंद्र राठौर सीएम गहलोत के राइट हैंड के तौर पर काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र राठौड़ की गिनती गहलोत के मुख्य रण नीतिकारों में होती है.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर राहुल गांधी ने फिर घेरा मोदी सरकार को, कहा- इस हफ्ते 10 लाख पार कर जाएंगे मामले

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी को इन छापेमारी का जिम्मेदार ठहरा रही है.हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी के तीन अग्रिम विभाग है, इनकम टैक्स, इन्फोर्समेंट विभाग और सीबीआई. जब भी लोकतंत्र की हत्या करनी होती है तो तीनों को आगे कर देते हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी पैसों के दम पर बहादुर विधायकों को खरीह नहीं पाएगी.

cm-ashok-gehlot Dharmendra rathore rajasthan IT Raid
      
Advertisment