logo-image
लोकसभा चुनाव

Rajasthan Political Drama: सीएम आवास पर मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक खत्म

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. आज कांग्रेस फिर एक बार सभी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है, हालांकि सचिन पायलट और उनके समर्थक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे

Updated on: 14 Jul 2020, 11:15 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है.  आज कांग्रेस फिर एक बार सभी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है, हालांकि डिप्टी सचिन पायलट और उनके समर्थक इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. राजस्थान सियासी संकट को लेकर सोमवार की रात को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि, राजस्थान में हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. हमें 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. नाराज विधायकों के लिए सोनिया गांधी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. अगर किसी विधायक या कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी है तो पार्टी की बैठक में आकर अपनी बात रखें. कांग्रेस ने सचिन पायलट को अपनी बात रखने के लिए कल तक का समय दिया है. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान से साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस ने अभी तक पायलट के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक शामिल नहीं होंगे.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर राज्य मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है. 

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जयपुर स्थित फेयरमोंट होटल में कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन, जोगिंदर सिंह अवाना, शफिया जुबैर, महेंद्र चौधरी, नीरज दांगी, हाकम अली और मनीषा पंवार मौजूद हैं. राज्य के कांग्रेस विधायक आज सुबह से ही यहां रह रहे हैं जब उन्हें सीएलपी बैठक के बाद यहां लाया गया था.



calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

राजस्थान के डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट बुधवार सुबह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की टोंक इकाई के 59 पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम और राजस्थान पीसीसी चीफ के रूप में सचिन पायलट को हटाने के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया.



calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

मंत्री पद से हटाने के बाद रमेश मीणा ने कहा कि हमने इमानदारी से सरकार में काम किया है. हमने ऐसा कौन-सा काम पार्टी के खिलाफ किया या अनियमितता की जो हमको मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया.


 

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

राजस्थान में पाली के कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चडवास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि वह सचिन पायलट के राज्य इकाई प्रमुख के रूप में अलोकतांत्रिक निष्कासन से आहत हैं.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

जितिन प्रसाद और भूपेंद्र हुड्डा ने सचिन पायलट को लेकर सोनिया से बात की. जितिन ने सचिन के पक्ष में ट्वीट भी किया है.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने कहा कि शोक गहलोत को बिना फ्लोर टेस्ट के मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करना चाहिए.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट मीटिंग होगी और 8.00 बजे मंत्री परिषद की मीटिंग होगी.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान के शासन सचिवालय में कमरा संख्या 3104 के बाहर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नेमप्लेट हटाई गई है. 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट को बर्खास्त करने के बाद सीएम गहलोत राजभवन पहुंच गए हैं

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और डिप्ची सीएम पद से हटा दिया है. इसी के साथ पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है. इनमें विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा शामिल हैं.

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

 


 
calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर  वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, वर्तमान सियासी घटनाक्रम को देखते हुए  बिटीपी विधायकों को कैद कर रखा है. राजकुमार रोत जब हुए अपने क्षेत्र के लिए रवाना तो पुलिस ने उन्हें कैद कर लिया और गाड़ी की चाबी भी पुलिस प्रशासन ने ले ली

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

जयपुर में सीएम गहलोत के नेतृत्व में  कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है. इस दौरान  बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.


 
calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट खेमे से विधायक मुरारीलाल मीणा ने किया ट्वीट- जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 5 वर्ष मेहनत की उनकी उपेक्षा अशोक गहलोत द्वारा की गई. कहा- चुगलखोर और आधारहीन लोगों से वे हर समय घिरे रहते हैं. पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा सीटें दी. जिन समाजों ने सीटें दी उनकी उपेक्षा की जा रही है. चुनावी वादे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं. कहा- कांग्रेस को बचाना है तो सुधार जरूरी है. वरना 2013 में 21 सीटें थी 2023 में 11 ही सीटें आएंगी

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

प्रदेश में सियासी घमासान

भाजपा कार्यालय में 12 बजे मीटिंग होगी. प्रदेश के वर्तमान सियासी हालातों पर होगी चर्चा. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया,,उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

वहीं सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है


 


 
calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक अगर बैठक में नहीं आते हैं तो पार्टी की तरफ से करवाई तय. पार्टी स्पीकर से उनकी  सदयस्ता रद्द करने की मांग करेगी. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि अगर पायलट समर्थक विधायकों की सदस्यता रद्द होती है उसके बाद भी गहलोत सरकार के पास  बहुमत है.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान में जारी सियासी हंगामे के बीच  बीजेपी नेता ओम माथुर आज जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं


 
calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट समर्थक विधायकों ने साफ कर दिया है कि वह अब फ्लोर टेस्ट से पहले जयपुर नहीं आएंगे 

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस MLA भंवर लाल शर्मा ने कहा कि हमारी मांग नेतृत्व परिवर्तन की है. हमारा नेता सचिन पायलट है. फ्लोर टेस्ट में सब क्लियर हो जाएगा. हम उसी में ताकत दिखाएंगे. हम दिल्ली में हैं. रात को सचिन पायलट हमारे साथ थे. अभी कहीं निकले हुए हैं.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

विधायक दल की बैठक का समय बदला. अब बैठक 11 बजे से शुरू होगी. बैठक से पहले गहलोत ने दिल्ली से आए वरिष्ठ नेताओं के साथ बनाई रणनीति

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

बीटीपी के विधायकों ने बढ़ाया सस्पेंस

राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. सियासी समीकरण पल पल बदल रहे हैं  बीटीपी के 2 विधायक किसी खेमे में नहीं हैं. मगर इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनो विधायकों के आवास के बाहर पुलिस तैनात. दोनों विधायकों के आवास विधायकपुरी थाने के पास हैं

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच बाड़ेबंदी से बड़ी खबर निकल रही है. होटल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. राजस्थान पुलिस, आरएसी, और एसटीएफ के जवान तैनात किए गए है. सुबह बढाई सुरक्षा. सादा वर्दी में भी जवान तैनात

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

अब कांग्रेस विधायक ही करने लगे फ्लोर टेस्ट की मांग

कांग्रेस विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने भी प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की मांग दोहराते हुए कहा है कि वे इस लड़ाई में पायलट के साथ है लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. वहीं हेमाराम चौधरी ने पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि गहलोत के पास बहुमत है तो विधायकों की सरकार बाड़ाबंदी क्यों कर रही है.

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

बागियों को साधने की कोशिशें तेज़

राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह, शक्तावत हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा , इंदिरा मीणा, विजेंद्र ओला हेमाराम, चौधरी पी आर मीणा, रमेश मीणा, अमर सिंह जाटव, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर और सुरेश मोदी. इन कांग्रेसी विधायकों को आज की बैठक में बुलाने के लिए रात भर रणनीति बनी. ये कांग्रेस के वे विधायक हैं जो कांग्रेस बाड़ाबंदी दूरी से बनाए हुए हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से संवाद है लेकिन वह कल तक कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे थे. मंत्री रमेश मीना राज्यसभा चुनाव के समय से ही अशोक गहलोत के प्रति नाराज़ हैं. उन्हें भी SOG का नोटिस मिला था। इस नोटिस ने कोढ़ में खाज का काम किया. ACB के राडार पर आए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला, खुशवीर सिंह और सुरेश टांक से कांग्रेस पहले ही तोड़ चुकी है नाता


 


 


 

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट को मनाने की कोशिशों में लगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे राजस्थान के विधायक हरियाणा के मानेसर के पांच सितारा होटल के अंदर रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की नाराजगी के बाद उनके समर्थक विधायक उनके साथ हैं. सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक दल की आज होने वाली बैठक में भी जाने से मना कर दिया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट को मनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है लेकिन सचिन पायलट मानने को तैयार नहीं है. राजस्थान में मंत्रालय को लेकर सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी से नाराज है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की परेड मीडिया के सामने कराकर शक्ति प्रदर्शन कर दिया है तो वही सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के पास इतने विधायक नहीं है कि सरकार बरकरार रख सके लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक दल की होने वाली बैठक में क्या नतीजा निकल कर सामने आता है

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

विधायकों की बाड़ाबंदी प्रकरण

जानकार सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ITC ग्रांट भारत में दो विधायक ओम प्रकाश हुड़ला और सुरश टांक मौजूद हैं. बाकी विधायक वेस्ट वेस्टन कंट्री क्लब होटल में हैं. कल ही इस होटल को कोविड क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया है जबकि इससे पहले होटल के नोटिस बोर्ड पर ये सूचना नहीं थी