राजस्थान में बंद किए गए 400 से ज्यादा सरकारी स्कूल, जानें भजनलाल सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

Rajasthan School Closed: राजस्थान में पिछले 10 दिनों में सरकार ने 450 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. ये सभी स्कूल हिंदी मीडियम के बताए जा रहे हैं. इनमें 190 प्राइमरी तो 260 सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं.

Rajasthan School Closed: राजस्थान में पिछले 10 दिनों में सरकार ने 450 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. ये सभी स्कूल हिंदी मीडियम के बताए जा रहे हैं. इनमें 190 प्राइमरी तो 260 सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan School Closed

राजस्थान में बंद किए गए 400 से ज्यादा सरकारी स्कूल Photograph: (Social Media)

Rajasthan School Closed: राजस्थान सरकार ने राज्य के 400 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इनमें 260 सेकेंडरी स्कूल भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पिछले 10 दिनों में 190 प्राइमरी और 260 सेकेंडरी स्कूल समेत 450 स्कूलों को बंद करने का एलान किया है. सरकार की ओर से बंद किए गए ये सभी स्कूल हिंदी मिडियम के बताए जा रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

Advertisment

बता दें कि राजस्थान सरकार ने बीते 10 दिनों में राज्य के 450 हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया. उन्होंने ताजा आदेश गुरुवार देर रात जारी किया. जिसके तहत 260 स्कूलों को बंद को बंद किया गया. इससे पहले के सरकारी आदेश में 190 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Team India Announce: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, उपकप्तान बना ये खिलाड़ी

गर्ल्स स्कूल पर भी लटका ताला

उधर सरकार के इस आदेश के बाद बीकानेर में कोलायत से बीजेपी विधायक अंशुमान सिंह भाटी के घर के सामने स्थित सरकारी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. दरअसल, प्रशासन ने इस स्कूल को भी कम नामांकन वाला स्कूल बताते हुए बॉयज स्कूल में मर्ज करने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 300 छात्राएं पढ़ रही थीं. सरकार के इस फैसले से इलाके लोगों को रोष व्याप्त है और उन्होंने स्थानीय विधायक अंशुमान सिंह और उनके दादा पूर्व विधायक देवी सिंह भाटी के सामने नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

क्यों बंद किए गए सरकारी स्कूल?

बता दें कि राज्य की भजनलाल सरकार ने जिन 260 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है उनमें 14 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों में कम नामांकन होने की वजह से दूसरे स्कूलों के साथ मर्ज कर दिया गया है. जिन जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं उनमें जयपुर, अजमेर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर जिला शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'संपत्ति अधिकार मिलने से ग्राम पंचायतों की कम हुई मुश्किलें', स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

प्राइमरी एजुकेशन के 200 स्कूल भी किए गए बंद

इसके साथ ही राज्य के 200 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. इन स्कूलों में शून्य नामांकन होने की वजह से ये फैसला लिया गया है. इन्हें नजदीकी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज किया गया है. इन स्कूलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, सीकर, उदयपुर जिलों के कई स्कूल शामिल हैं.

rajasthan news in hindi Rajasthan School Closed state news School closed state News in Hindi School Closed in Rajasthan
Advertisment