/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/12/bikaner-a-88.jpg)
कर्नल MS चौहान एंड ऋतिक रोशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
बीकानेर जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में सेना के दो अधिकारियों का निधन हो गया. पुलिस के अनुसार यह हादसा बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब सेना की गाड़ी टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में सेना के दो अधिकारियों का निधन हो गया, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पीआरओ डिफेंस ने जानकारी दी कि आज सुबह लगभग 6 बजे बीकानेर-जयपुर मार्ग पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दो अधिकारी - एक मेजर और एक कर्नल चोट लगी और उनका निधन हो गया. अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें : झारखंड: गर्भवती महिला की कोरोना जांच के दौरान गले में टूटा स्लाइड
रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि हादसे में 19वीं इंफेंटरी रेजिमेंट के सीओ मनीष सिंह चौहान और मेजर नीरज शर्मा का निधन हो गया. मनीष सिंह चौहान ने अभिनेता हृतिक रोशन की अगुवाई वाली लक्ष्य फिल्म बतौर कैडेट भी दिखे थे. सैरुणा पुलिस थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों सैन्य अधिकारियों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दोनों घायल जवान अस्पताल में भर्ती हैं.
An Army vehicle met with an accident on Bikaner-Jaipur road at about 6 am today. Two officers - a Major and a Colonel - suffered fatal injuries. The other injured have been evacuated to hospital: PRO Defence, Rajasthan pic.twitter.com/ouZkgcS9Lq
— ANI (@ANI) September 12, 2020
यह भी पढ़ें : नीतीश के नेतृत्व में ही NDA लड़ेगी चुनाव, सुशांत-कंगना नहीं होंगे मुद्दे : जेपी नड्डा
बताया जा रहा है कि घटना में घायल हुए और मारे गए सैन्य कर्मी उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर में तैनात थे. सभी एक सैन्य अभ्यास के लिए बीकानेर आ रहे थे. वहीं, दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर सेना की कई गाड़ियां आ गईं. घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया.
Source : News Nation Bureau