इटली से गैंग चलाती थी लेडी डॉन, लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हैं तार

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे एक ऐसी महिला अपराधी चढ़ी है जो भारत से बाहर इटली में बैठकर राजस्थान में गैंग्स को ऑपरेट कर रही है. ये शातिर महिला बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य है.

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे एक ऐसी महिला अपराधी चढ़ी है जो भारत से बाहर इटली में बैठकर राजस्थान में गैंग्स को ऑपरेट कर रही है. ये शातिर महिला बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Lady don Sudha Kanwar

इटली से गैंग चलाती थी लेडी डॉन, लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हैं तार Photograph: (Social Media )

राजस्‍थान में एक ऐसी लेडी पुल‍िस के हत्‍थे चढ़ी है जो इटली से गैंग को ऑपरेट करती थी और राजस्‍थान में वारदात को अंजाम द‍िया जाता था. इस लेडी डॉन के तार लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए हैं और यह इनकी सक्रिय सदस्य भी हैं. 

Advertisment

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हत्थे एक ऐसी महिला अपराधी चढ़ी है जो भारत से बाहर इटली में बैठकर राजस्थान में गैंग्स को ऑपरेट कर रही है. ये शातिर महिला बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य है जो इटली के ट्रेपानी शहर से बैठकर गैंग को संचालित कर रही थी. सुधा कंवर नाम की ये शातिर महिला अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश अमरजीत बिश्नोई की महिला मित्र या कथित पत्नी थी. ये शातिर महिला अपराधी इटली से बैठकर राजस्थान में बिजनैसमैन को रंगदारी के लिए धमकी देती, बदमाशों से फायरिंग करवाती और गैंग के सदस्यों के लिए डब्बा कॉल की व्यवस्था भी करती थी. 

अपराधियों की सक्रिय गैंग्स पर कसी गई नकेल 

पिछले लंबे समय से राजस्थान में अपराधियों की सक्रिय गैंग्स, लॉरेन्स विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों को प्‍वाइंट आउट कर  सभी जिलों की पुलिस के साथ इन गैंग के सक्रिय अपराधियों, शरणदाताओं, सहानुभूति रखने वाले, सोशल मीडिया के फॉलावर्स के घरों पर लगातार रेड डालकर उनके आपराधिक डोजियर्स और फिंगर प्रिंट लेकर रिकॉर्ड,डाटा बेस तैयार किया जा रहा था. 

ये भी पढ़ें:  IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!

इस तरह पकड़ी गई लेडी डॉन 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई और सुधा कंवर का गिरोह अमीर व्यापारियों को धमकी भरे कॉल से जबरन वसूली करता है. जबरन वसूली के पैसे न मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व्यक्ति और उनके परिवार पर गोलीबारी तक करते है.  सुधा कंवर का पति अमरजीत विश्नोई रोहित गोदारा और गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए 'डब्बा कॉल' की व्यवस्था करता था. अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले राजस्थान में मैडम माया, करौली जिले की रहने वाली रेखा मीणा, आनंदपाल की सहयोगी अनुराधा जैसे बड़े नाम भी शामिल है जिन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा और सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें: Naga Sadhus: महाकुंभ के बाद कहां जाएंगे नागा साधु, जानें इनकी साधना का रहस्य

इटली से भारत में सरेंडर करवाने की प्रक्रिया शुरू 

गैंगस्टर अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर मूल रूप से मेड़ता सिटी, नागौर की रहने वाली है. पहले पति से तलाक होने के बाद इसने स्कूल के साथी अमरजीत विश्नोई के साथ शादी की और उसकी गैंग में शामिल हो गई. राजस्थान के सीकर में 3 दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने मनी ट्रान्सफर कर और हथियार उपलब्ध करवा इस हत्याकाण्ड में सहयोग किया था. इस केस में सुधा अरेस्‍ट हुई लेकिन फिर जमानत पर बाहर आकर डंकी रूट यानि अवैध तरह से भारत से बाहर चली गई. राजस्थान एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को टूरिस्ट वीजा पर शारजहां के रास्ते इटली जाने की जानकारी हासिल हुई. दुबई और इटली के लिये इंटरपोल रेफरेंस के जरिये इंटरपोल से सुधा कंवर का रेड नोटिस जारी करवाया गया जिसके बाद सुधा इटली से गिरफ़्तार हुई. अब इटली से भारत में सरेंडर करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Laurence Bishnoi Gang Rajasthan News hindi state news latest rajasthan news in hindi rajasthan Latest State News Rajasthan news today rajasthan news in hindi Lady Don Laurence Bishnoi state News in Hindi State News Hindi Rajasthan News
Advertisment