Rajasthan News: क्रिकेट नहीं खेलने दिया तो नाबालिग की कर दी स्टंप्स से पिटाई, कोमा में जाने के बाद तोड़ा दम

Jodhpur: जोधपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया. एक स्कूली छात्र को स्टंप्स से बुरी तरह पीटा गया, जिसके चलते वह 4 दिन तक कोमा में रहा और अंत में उसने दम तोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jodhpur Crime News

Jodhpur Murder Case Photograph: (social)

Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां खेल-खेल में हुए मामूली विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया, जिसके चलते एक नाबालिग की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 13 साल के मौलिक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मौलिक 24 जनवरी की शाम दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी एक छोटे से झगड़े ने तूल पकड़ लिया और लड़के की स्टंप्स से बुरी तरह पिटाई कर दी. इस मारपीट की वजह से नाबालिग कोमा में चला गया और 4 दिन बाद उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisment

ये है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन मौलिक क्रिकेट खेल रहा था तभी कुछ अन्य बच्चे भी मौके पर पहुंच गए और साथ क्रिकेट खेलने की जिद करने लगे. इसपर इन बच्चों को उसने मना किया. इसके बाद इतना विवाद हो गया कि बच्चे मारपीट पर उतारू हो गए. गुस्से में आकर इन्होंने प्लास्टिक के स्टंप्स निकाले और मौलिक के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिसके चलते वह घायल होकर गिर पड़ा. 

मुंह से निकलने लगे झाग

इधर, इसका पता लगा तो इसका पता लगा तो मां पार्क में आई और बेटे को घर ले आई. वो घर में सो गया. कुछ देर बाद भी वह नहीं उठा तो परिजन ने उसे संभाला. वह बेहोश हो चुका था. मुंह से झाग भी निकल रहे थे. घरवाले उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. तब तक वह कोमा में चला गया था. उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां ब्रेन का ऑपरेशन किया गया. इस बीच मंगलवार देर शाम उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया.

तीनों नाबालिग धराए

पुलिस के अनुसार, मौलिक के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता अमित दवे ने महामंदिर थाने में पहुंचकर एक नामजद व अन्य बच्चों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमले में शामिल तीन नाबालिग छात्रों को संरक्षण में लिया और किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवाया. तीनों आरोपी सातवीं में पढ़ने वाले छात्र हैं. 

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 500 रुपये में LPG सिलेंडर-300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए और क्या

जरूर पढ़ें: West Bengal News: गैस लिफ्टिंग कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से 2 लोगों की मौत, मालदा में अंधाधुंध फायरिंग

state news rajasthan crime news jodhpur crime news Jodhpur News state News in Hindi Rajasthan murder case Rajasthan News
      
Advertisment