Jodhpur: मथुरादास माथुर अस्पताल में महिला मरीज से शर्मनाक हरकत, कपड़े चेंज करते वक्त गार्ड ने चोरी से बनाया वीडियो

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गार्ड ने एमआरआई करवाने आई महिला मरीज का चोरी से वीडियो बना डाला. इस घटना के बाद अब अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गार्ड ने एमआरआई करवाने आई महिला मरीज का चोरी से वीडियो बना डाला. इस घटना के बाद अब अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jodhpur hospital case

Representational Image Photograph: (Social)

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मथुरादास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूरो वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के साथ एमआरआई सेंटर में ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने अश्लील हरकत कर दी. यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जिसने अस्पताल प्रशासन और आम नागरिकों को हिला कर रख दिया है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, महिला मरीज को एमआरआई जांच के लिए एमडीएम अस्पताल के एमआरआई सेंटर ले जाया गया था. जांच से पहले जब वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, उसी दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड रहीमुद्दीन ने पहले से मोबाइल चालू अवस्था में चुपके से रखा हुआ था. जैसे ही महिला की नजर मोबाइल पर पड़ी, उसने तुरंत शोर मचा दिया. शोर सुनकर अन्य मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: Jodhpur Rape Case: कोलकाता के बाद अब जोधपुर अस्पताल में लड़की के साथ रेप, आरोपी फरार

हिरासत में आरोपी रहीमुद्दीन

घटना की सूचना तुरंत अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड रहीमुद्दीन को हिरासत में ले लिया और शास्त्री नगर थाने भेज दिया. पीड़िता के परिजन, विशेष रूप से उसके भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि यह घिनौनी हरकत उस समय हुई जब उनकी बहन मेडिकल प्रक्रिया के लिए तैयार हो रही थी.

यह भी पढ़ें: Jaipur: कैदी अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मना रहे थे रंगरेलियां, हुआ बड़ा खुलासा

जारी है विस्तिृत जांच

पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को शांति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही IPC और BNS की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर के सूरसागर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, मामला बढ़ता देख धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें: Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर में चल रहा था फर्जी सिम का सिंडिकेट, सामने आई लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

rajasthan rajasthan crime news Jodhpur News jodhpur crime news state news state News in Hindi jodhpur news hindi
      
Advertisment