/newsnation/media/media_files/2025/05/26/MwVai2l2PRVzf9eLnGTk.jpg)
Jaipur central jail prisoner escape plan exposed Photograph: (social)
Jaipur: जेल का नाम सुनते हैं एक आम आदमी के जहन में आता होगा, डर ,पिटाई और यातनाएं, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर जेल में इसके बिल्कुल उलट है. यहां कथित तौर पर पैसे वाले कैदियों की मौज देखने को मिली है, जो सीधा-सीधा जेल व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करता है.बताया जा रहा है कि यहां कैदी पैसों के दम पर जेल से बाहर आकर अय्याशी कर रहे थे. न सिर्फ जेल प्रहरियों बल्कि डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से कैदियों को मनमानी की छूट दी जा रही थी.
ये है पूरा मामला
मामला 24 मई का है जब पांच कैदियों ने बीमारी का बहाना बनाकर जेल अस्पताल में खुद को एलर्जी का मरीज बताया. डॉक्टर ने बिना जांच किए उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस लाइन से चालानी गार्ड बुलाए गए और पांचों कैदियों को जेल से बाहर ले जाया गया. लेकिन अस्पताल जाने की बजाय यह सभी होटल पहुंच गए और वहां मौज-मस्ती करने लगे.
कोई हत्या तो किसी पर दुष्कर्म का आरोप
जांच में सामने आया कि जिन कैदियों को इलाज के नाम पर बाहर निकाला गया, उनमें से एक हत्या के आरोप में बंद है, दूसरा दुष्कर्म का आरोपी है और दो कैदी करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं. इन खतरनाक अपराधियों को होटल में गर्लफ्रेंड्स और परिजनों से मिलने का पूरा मौका दिया गया. एक कैदी की पत्नी होटल में 76 ग्राम चरस और मोबाइल लेकर पहुंची ताकि जेल में उसकी नशे और धमकी देने की गतिविधियां जारी रह सकें.
पूरे खेल में खाकी भी दागदार
इस पूरे खेल में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए हैं. डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांच पुलिसकर्मी, चार कैदी और उनके परिजन शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है.
डीसीपी का आया बयान
यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि जेल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे तक कैसे भ्रष्टाचार फैला हुआ है. कैदी जेल में सजा नहीं काट रहे, बल्कि पैसों के बल पर अपनी मर्जी की जिंदगी जी रहे हैं. डीसीपी का कहना है कि इस रैकेट में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime News: जयपुर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, NGO की आड़ में हो रहा था खेल, गिरफ्तार