/newsnation/media/media_files/2025/04/12/993VMFEHWhjJp6BJntIU.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने शराब के नशे में अपने ही पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना जिले के धनूरी थाना क्षेत्र के लुटू गांव की है, जहां बुधवार देर रात यह वारदात हुई.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय जगदीश सोनी के रूप में हुई है, जबकि हत्या के आरोप में उसका छोटा बेटा किशन (19) गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि किशन ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 12 बजे किशन अपने पिता के साथ गांव के ठेके पर शराब पी रहा था. इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि किशन ने गुस्से में आपा खो दिया और पास में पड़े पत्थर से पिता के सिर पर हमला कर दिया. उसने कई बार वार करते हुए पिता का चेहरा तक कुचल दिया, जिससे मौके पर ही जगदीश की मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी ने अपने बड़े भाई दीपक को झूठी कहानी सुनाते हुए कहा कि पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है. वह शव को घर भी ले आया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा. लेकिन दीपक को पूरे मामले पर शक हुआ, क्योंकि भाई की बातों में कुछ मेल नहीं था.
बेटे ने स्वीकारा गुनाह
दीपक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए. जब किशन से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से वह पत्थर भी बरामद कर लिया, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और हर कोई हैरान है कि एक बेटा ऐसा कैसे कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजसमंद में भालुओं का शिकार बना बुजुर्ग, हमले में गई जान, गांव में फैली दहशत
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: अजमेर में डिजिटल अरेस्ट करने वाला ठग गिरफ्तार, प्रोफेसर बने थे शिकार