/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/15/fire-in-jaipur-76.jpg)
जैसलमेर: जमीन से निकल रही आग की लपटें( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)
जैसलमेर के भारत पाक सीमा के पास रामगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर लोंगेवाला सड़क मार्ग पर स्थित बंजारों की ढाणी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जमीन में से आग की लपटें निकल रही है. उस रास्ते से मुरब्बों की तरफ जाने वाले लोगों को दिन में ये आग की लपटें नजर नहीं आती हैं, लेकिन रात के समय यह आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही है. वहां से गुजरने वाले किसानों का कहना है कि यहां पर लंबे समय से आग जल रही है और हाल ही में हुई बारिश में भी यह आग नहीं बुझी.
यह भी पढ़ें:राजा मानसिंह हत्याकांड पर 35 साल के बाद आया फैसला,11 दोषियों को आज सुनाई जा सकती है सजा
जानकारी के अनुसार यहां पर पहले तेल गैस की खोज के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलने के कारण उसे बंद कर दिया गया था और उसपर लगे चोर पाइप उखाड़ कर ले गए. पाइप उखड़ने के बाद वहां पर एक गड्ढा बन गया और उस गड्ढे से आग निकलने लगी है.
यह भी पढ़ें:सलमान खुर्शीद ने राजस्थान संकट को इस तरीके से सुलझाने की वकालत की, पायलट से तालमेल के पक्ष में...