Jaipur News: राजस्थान में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को AEPS सेवा और ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
करोडों की धोखाधड़ी का खुलासा
पुलिस के अनुसार इस मामले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है. पुलिस ने गिरोह के जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें दुर्गेश, लोकेश, अविनाश, कुमारी ज्योति और कुमारी शकुंतला शामिल हैं. पुलिस ने इन साइबर ठगी के आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, प्रिंटर, राउटर, तीन लैपटॉप और 10 मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है.
चलाया जा रहा ऑपरेशन साइबर शील्ड
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गिरोह लोगों को एईपीएस सेवा और ई-मित्र से ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देता था. इसके बाद जब लोग उनके जाल में फंस जाते थे तो उनको अलग-अलग स्कीम बताकर लालच पैदा किया. अगर कोई इन ठगों के बहकावे में आ जाता था तो उसके खाते में पैसे भी जमा करवा दिए जाते थे. इसके बाद आरोपी ज्यादा मुनाफा देने का नया-नया प्लान बताते थे. फिर लोगों से पैसे हड़पने के बाद संपर्क कट हो जाता था.
दूसरे राज्यो में भी कर चुके हैं ठगी
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, शातिर गिरोह ने दूसरे राज्यों के लोगों से भी ठगी की है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि इस मामले में करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है. इस एक्शन को लेकर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राज्य में बढ़ती साइबर ठगी के मामलों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है. इसके तहत ही कार्रावई लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
जरूर पढ़ें: Budget Session 2025: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा बजट