/newsnation/media/media_files/2025/04/14/KWnSf0iXJO6r1CghSfa9.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Jaipur Rape Case: जयपुर में एक महिला ने तीन युवकों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि निकाय चुनाव में पार्षद का टिकट दिलाने के नाम पर उसे होटल में बुलाया गया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह मामला सिंधी कैंप थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
35 वर्षीय पीड़िता लंबे समय से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी हुई है और पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में नियमित रूप से आती-जाती रही है. पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नामक युवक से हुई थी, जिसकी पार्टी के बड़े नेताओं से अच्छी जान-पहचान थी.
दरिंदों ने ऐसे बनाया शिकार
पीड़िता ने बताया कि 9 अप्रैल को बबलू ने उसे जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. शाम करीब 7:30 बजे जब वह होटल पहुंची, तो वहां बबलू के अलावा दो और युवक - वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान बबलू ने पार्षद का टिकट दिलाने की बात कही और पार्टी के विधायक को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर कॉल काट दिया.
इसके बाद बबलू ने महिला कार्यकर्ता को होटल में रुकने की बात कही. पीड़िता का आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसके साथ पूरी रात गैंगरेप किया. अगले दिन जब होश आया, तो आरोपियों ने उसे धमकाया और चुप रहने को कहा.
तीनों आरोपी चल रहे फरार
इस पूरी घटना से घबराई महिला ने शुक्रवार को साहस जुटाकर सिंधी कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बबलू, वसीम और मुन्ना के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime News: जयपुर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, NGO की आड़ में हो रहा था खेल, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jaipur Serial Blast 2008: जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मामले में चार आरोपी दोषी करार, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई