/newsnation/media/media_files/2025/11/01/bike-accident-greater-noida-2025-11-01-21-01-48.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Rajasthan News: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए भयावह सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला कि डंपर ड्राइवर हादसे के वक्त शराब के नशे में था और उसने गुस्से में आकर 17 गाड़ियों को टक्कर मारी थी. पुलिस के अनुसार, कुछ देर पहले उसकी एक कार ड्राइवर से झड़प हुई थी, जिसके बाद उसने बेकाबू होकर लोगों और वाहनों को कुचल दिया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत और कई घायल हुए. हादसा इतना भयावह था कि कई शव सड़क पर बिखर गए, किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर. पूरा इलाका अफरा-तफरी और चीख-पुकार से भर गया. सीसीटीवी फुटेज में डंपर को करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागते हुए देखा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, डंपर ड्राइवर लगातार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग रहा था. उसने रास्ते में स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों को कुचल दिया. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. जांच में पता चला कि यह हादसा ब्रेक फेल होने से नहीं बल्कि ड्राइवर की लापरवाही और गुस्से के कारण हुआ.
झगड़े के बाद बेकाबू हुआ ड्राइवर
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस उषा यादव ने बताया कि हादसे से पहले आरोपी ड्राइवर का एक कार चालक से झगड़ा हुआ था. दोनों की गाड़ियां टकरा गईं और जब कार ड्राइवर ने उसे डांटा, तो डंपर ड्राइवर गुस्से में आ गया. उसने गुस्से में कार को फिर टक्कर मारी और वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद उसी गुस्से में उसने हाईवे पर लोगों और वाहनों को कुचलना शुरू कर दिया. पुलिस ने पुष्टि की है कि ड्राइवर नशे में था.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी डंपर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि डंपर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ‘नरसंहार जैसा दृश्य’
चश्मदीदों ने इस हादसे को ‘नरसंहार’ बताया. स्थानीय दुकानदार महेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने लोगों को क्षतिग्रस्त कारों से निकालते देखा. कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे, जबकि कई सड़क पर पड़े थे. चारों ओर खून, चीखें और डर का माहौल था.
दो दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना
आपको बता दें कि राजस्थान में यह दो दिन में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. इससे पहले फलोदी इलाके में एक टेम्पो ट्रैवलर के खड़े ट्रेलर से टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. जयपुर हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- Jaipur Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, 14 की मौत कई जख्मी
यह भी पढ़ें- Jaipur Accident: जयपुर भीषण हादसे पर क्या बोले राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह, आईजी ने भी दिया ये अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us