Jaipur Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, 14 की मौत कई जख्मी

Jaipur Accident: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी-रोड पर एक भारी वाहन (डंपर) ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया. इसके परिणामस्वरूप करीब 14 लोगों की मौत हो गई

Jaipur Accident: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी-रोड पर एक भारी वाहन (डंपर) ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया. इसके परिणामस्वरूप करीब 14 लोगों की मौत हो गई

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Jaipu Accident

Jaipur Accident: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी-रोड पर एक भारी वाहन (डंपर) ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया. इसके परिणामस्वरूप करीब 14 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 से ज्यादा के घायल होने की जानकारी है.  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर पहले एक कार से टकराया, फिर बिना रुके अन्य चार गाड़ियों को भी टक्कर मारता चला गया. चश्मदीदों की मानें तो चालक ने 1 से 5 किलोमीटर तक जो कुछ भी आगे आता गया, उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि कुछ घायल अभी भी गाड़ियों के नीचे दबे होने की आशंका है. समय रहते पर्याप्त बचाव नहीं हुआ, जिससे त्रासदी का पैमाना और बढ़ गया.

Advertisment

नशे में था चालक

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो  डंपर चालक शराब के नशे में था. घटना के समय वाहन की गति अत्यधिक थी. ऐसे में नियंत्रण खोना और सामने आने वालों को टक्कर देना संभव हुआ. यह बात दुर्घटना की गंभीरता को बढ़ाती है.
यह हादसा लोहामंडी-रोड के उस हिस्से में हुआ जहां भारी वाहनों और आम यात्रियों की गाड़ियां एक-साथ चलती हैं. डंपर ने शुरुआत में एक कार को टक्कर दी, इसके बाद अन्य चार गाड़ियों में भी धक्का मारा. इस क्रम में काफी संख्या में लोग घायल और मारे गए. बचाव दल तत्काल मौके पर सक्रिय था पर दबे हुए लोगों को निकालने में समय लग गया.

दहशत का माहौल

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दस लोगों की मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं लोगों की मांग है कि वाहन के मालिक और वाहन चालक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

बहरहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि इस तरह के कंट्रोल खोने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी हो, शीघ्र बचाव एवं उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, और भारी वाहन चालक-नियंत्रण प्रणाली मजबूत हो.

यह भी पढ़ें - Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिये में लगी आग, मचा हड़कंप

rajasthan news in hindi Rajasthan News jaipur accident
Advertisment