/newsnation/media/media_files/2025/11/03/jaipu-accident-minister-gajendra-statement-2025-11-03-16-40-33.jpg)
Jaipur Accident: जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस हादसे में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आई थी. इस पूरे हादसे पर अब राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है. इसके साथ ही आईजी ने बताया कि आखिर हादसे कैसे हुआ. राज्य के मंत्री गजेंद्र सिंह के मुताबिक इस हादसे के बाद से ही घायलों को अस्पताल ले जाने का काम जारी है. हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
मंत्री ने बताया कहां कितने घायल
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर की मानें तो जयपुर में हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक 13 लोगों ने दम तोड़ दिया है. 10 अब भी जख्मी है इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. . उन्होंने इन सभी गंभीर घायलों को एसमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा दो सीकेएस अस्पताल में हैं जबकि दो कांवटिया में एडमिट हैं.
#WATCH | Jaipur accident | The death toll rises to 14.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Rajasthan Minister Gajendra Singh Khimsar says, "There are 14 deaths and 12 are under treatment. Three out of those 12 are critical... It seems that the driver must have been intoxicated..." pic.twitter.com/qNfkfEZZYC
#WATCH | Rajasthan Minister Gajendra Singh Khimsar confirms 13 deaths in the Jaipur accident in which a trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Minister Khimsar says, "... Thirteen people have died. Out of the 10 injured, six are here (SMS hospital)… pic.twitter.com/rUztFtZE5n
उन्होंने कहा कि फिलहाल हादसा कैसे हुआ इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है. ड्राइवर ने शराब पी थी या फिर कोई और बात ये जांच का विषय है. पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
आईजी का भी आया बयान
वहीं इस हादसे को लेकर आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि सभी घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सवाई मान सिंह अस्पताल लाया गया है. फिलहाल जमीनी स्तर पर स्थिति साफ है. लेकिन कुछ घायलों की स्थिति कुछ गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें - Jaipur Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर, 13 की मौत कई जख्मी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us