/newsnation/media/media_files/2025/01/11/9thY7DBlI2f8977G1sIO.png)
makar sankranti 2025: PM Modi ही नहीं Rahul Gandhi भी आसमान में उड़ते दिखेंगे, Jaipur में सजा पतंगों का बाजार Photograph: (Social Media )
जयपुर: देश भर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाने वाली है. इस मौके पर देश भर में पतंगबाजी का माहौल चरम पर रहता है. पतंग बनाने वाले हर साल कुछ न कुछ नए प्रयोग करते रहते हैं. आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं. जयपुर में हांडीपुरा पतंग बाजार में 75 साल का एक ऐसा कलाकार भी है जो पिछले 40 सालों से राजनेताओं, फिल्मी सितारों के कटआउट वाली खास पतंगें बना रहे हैं.
मकर संक्रांति के खास मौके पर त्यौहारों के शहर जयपुर के 80 साल से ज्यादा पुराने पतंगों के बाजार हांडीपुरा में जबरदस्त रौनक हो चुकी है लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है राजनीति के खिलाड़ियों वाली पतंगे. जयपुर में पतंगों का एक ऐसा कलाकार है जो 40 सालों से ऐसी पतंग बनाता है जिनमें पीएम मोदी, अमित शाह, क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारे सब शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: रेड लाइट पर खड़ी थी कार और अंदर बैठे थे लोग, अचानक से लगी आग और...
देशभर में इस फेस्टिवल को लेकर रौनक
14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार है. देशभर में इस फेस्टिवल को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. त्यौहारों के शहर जयपुर में इस खास दिन दान पुण्य के साथ यहां की पतंगबाजी देशभर में प्रसिद्ध है. बरेली, रामपुरा और जयपुर की हांडीपुरा की पतंगों से जयपुर के बाजार गुलजार हो रहे है और सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं लेकिन हांडीपुरा पतंग बाजार में 75 साल का एक ऐसा कलाकार भी है जो पिछले 40 सालों से राजनेताओं, फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों के कटआउट वाली खास पतंगें बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral: लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करता दिखा Kanpur का युवक, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
नेताओं के आकार की बनी पतंगे
पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, सचिन पायलट, अशोक गहलोत इन सबके कटआउट वाली खास पतंगें आपको 75 साल के अब्दुल गफ्फार के पास मिलेंगी. खास बात ये है कि केंद्र से लेकर राजस्थान तक सत्ता में न होने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट की पतंगे भी अब्दुल गफ्फार ने तैयार की हैं.