Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां पार्वती नदी उफान पर है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या होने लगी है. प्रशासन की तरफ से लगातार चेतावनी देने और अपील करने के बावजूद लोग खतरे को नजरअंदाज कर जलमग्न रास्तों से गुजर रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं. सोमवार को जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में ऐसे ही दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक युवक और एक किशोरी पानी में बह गए. दोनों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये है पहली घटना
पहली घटना बाड़ी कस्बे के संत नगर इलाके की पुलिया पर हुई. यहां कुछ युवक पानी से भरी पुलिया पर मस्ती कर रहे थे. उसी दौरान कसाईपाड़ा निवासी 20 वर्षीय जाकिर का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. जाकिर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ ही पलों में वह पानी में डूब गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग तमाशबीन नजर आ रहे हैं.
दूसरी घटना में बह गई बच्ची
दूसरी घटना निधारा गांव की है. यहां 17 वर्षीय सत्येंद्र कुमारी जलभराव वाले रास्ते से घर लौट रही थी. सड़क पार करते समय वह भी पानी के बहाव में बह गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और दोनों मामलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. अब तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है.
प्रशासन की अपील है कि लोग जलमग्न और बहाव वाले रास्तों से बचें और सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन करें. बारिश के इस दौर में छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: UP News: पूत बना कपूत, अपने ही पिता और बहन की बेरहमी से ले ली जान, सामने आई ये वजह
यह भी पढ़ें: Rajasthan: माली में 13 दिन से जयपुर सहित तीन भारतीय कैद, इस आतंकी संगठन का आया नाम, मंत्रालय से मदद की गुहार