पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर गिरफ्तार, ISI को भेजता था खुफिया जानकारी

Pakistani Spy Arrested: राजस्थान के जैसलमेर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.

Pakistani Spy Arrested: राजस्थान के जैसलमेर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.

author-image
Suhel Khan
New Update
DRDO Guest house manager

जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर गिरफ्तार Photograph: (ANI)

Pakistani Spy Arrested: राजस्थान के जैसलमेर से पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के कॉन्ट्रेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम महेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है. उसे राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महेंद्र प्रसाद देश की गोपनीय और सामरिक जानकारियां सीमा पार पाकिस्तान को भेज रहा था. बुधवार (13 अगस्त) को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.

स्वतंत्रता दिवस से पहले एजेंसियां अलर्ट

Advertisment

बता दें कि दो दिन बाद देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समारोहों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. जिसे लेकर राजस्थान के पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस भी राज्य में विदेशी एजेंटों द्वारा की जा रही संभावित राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं.

अल्मोड़ा का रहने वाला है महेंद्र प्रसाद

उन्होंने बताया कि इस दौरान इस दौरान पता चला कि जैसलमेर के डीआरडीओ गेस्ट हाउस चांदन फील्ड फायरिंग रेंज का कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है. महेंद्र प्रसाद का ये पाकिस्तानी जासूस उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पल्यूं का रहने वाला है. और डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में संविदा प्रबंधक के रूप में काम करता था. वह आईएसआई को मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज में आने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ भारतीय सेना के अधिकारियों आने-जाने से जुड़ी सभी गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहा था.

पाकिस्तानी संचालकों को दे रहा था जानकारी

डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि केंद्रीय पूछताछ केंद्र में खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से संदिग्ध महेंद्र प्रसाद से पूछताछ की. उसके बाद उसके मोबाइल फोन की जांच की गई. जिसमें पता चला कि वह डीआरडीओ और भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में बैठे संचालकों को भेज रहा था. महेंद्र प्रसाद पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. उसके बाद सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान ने उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- चुनाव आयोग ही कर रहा वोट चोरी

ये भी पढ़ें: Rajasthan: खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से टक्कर, 10 की मौत

rajasthan news in hindi DRDO pakistan spy Pakistan Spy Agency ISI pakistan spying
Advertisment