/newsnation/media/media_files/2025/08/13/rajasthan-road-accident-in-dausa-2025-08-13-07-41-24.jpg)
Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु सालासर बालाजी और खाटूश्यामजी के दर्शन कर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौला गांव लौट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन में सवार होकर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी वापी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों में मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल
इस हादसे में मरने वालों में सात मासूम बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. यह आंकड़ा पूरे गांव और परिजनों के लिए गहरा सदमा लेकर आया है. घायलों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद दौसा से जयपुर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.
गांव में पसरा मातम, प्रशासन सतर्क
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही असरौला गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच रहे हैं. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है.
घायलों का चल रहा इलाज
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम पीड़ितों का इलाज कर रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल सात से आठ लोगों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जहां उनका इलाज होगा.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के दौसा में बेकाबू डंपर ने राहगीरों को रौंदा, 4 की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें - Jaipur Basement Death: जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा.. बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत